केरल में उत्तर भारत की राजनीति को लेकर टिप्पणी करने वाले अपने नेता राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस बैकफुट पर नजर आ रही है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने राहुल गांधी के बयान को लेकर कहा है कि वही इस बारे में बता सकते हैं कि वह क्या कहना चाहते थे। वहीं सीनियर लीडर कपिल सिब्बल ने उन्हें एक तरह से नसीहत देते हुए कहा है कि हमें मतदाताओं का सम्मान करना चाहिए।
कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी के बयान को लेकर कहा कि राहुल गांधी के बयान की जहां तक बात है तो मैं उन पर कॉमेंट करने वाला कौन हो सकता हूं। उन्होंने जो बात कही है, वही बता सकते हैं कि उन्होंने किस संदर्भ में यह बात कही है।
यही नहीं कपिल सिब्बल ने कहा, ‘मैं तो सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि देश का मतदाता बुद्धिमान है। हमें उनकी बुद्धिमत्ता का सम्मान करना चाहिए। भले ही वह मतदाता देश के किसी भी हिस्से का हो। आखिर वह मतदाता ही होता है, जो वोट देकर आपको सत्ता में लाता है या फिर बेदखल करता है। हमें देश के मतदाताओं का सम्मान करना चाहिए और उनके अपमान से बचना चाहिए।’ राहुल गांधी के बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में कपिल सिब्बल ने कहा, ‘मतदाता बेहद समझदार हैं।
वे जानते हैं कि किसे वोट करना है और किस कैंडिडेट को मत देना है। वह यह भी जानते हैं कि क्यों वोट दे रहे हैं। मैं नहीं मानता कि कांग्रेस कभी किसी मतदाता का अपमान करेगी। भले ही वह देश के किसी भी हिस्से का हो।’
एक तरफ कपिल सिब्बल ने कपिल सिब्बल को नसीहत दी तो फिर बीजेपी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस बात पर हंसी आती है कि बीजेपी कह रही है कि हम देश को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। यह वह सरकार है, जो सत्ता में आने के बाद से ही लोगों को बांटने की कोशिश में जुटी है।
बता दें कि कपिल सिब्बल से पहले आनंद शर्मा ने भी राहुल गांधी के बयान पर अपनी बात रखी थी और कहा था कि वही बता सकते हैं कि वे क्या कहना चाहते थे। आनंद शर्मा ने कहा था, ”राहुल गांधी ने अपने निजी अनुभवों को साझा किया है, नाकि भारत के किसी हिस्से को लेकर अनादर दिखाया है।
किस संदर्भ में उन्होंने यह ऑब्जर्वेशन किया, वह साफ कर सकते हैं ताकि कोई अनुमान या गलतफहमी न रहे।’