कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन का पुतला दहन, भारतीय संस्कृति और संस्कारो पर टिप्पणी करने पर जिला भाजपा ने किया पुतला दहन

सिवनी

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने सनातन धर्म और महाकुंभ के खिलाफ में जो बयान दिया है वह कांग्रेस की घृणित मानसिकता का प्रगटीकरण है । इससे पहले भी कांग्रेस के नेता सनातन के विरोध में बयानबाजी कर भारतीय संस्कृति और संस्कारों पर अपमानजनक टिप्पणी कर सनातन समाज को आहत करते रहे है कांगे्रेस की ऐसी ओछी मानसिकता की भारतीय जनता पार्टी कटु निंदा करती है। इस आशय के उद्गार भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन ने युवा मोर्चा के तत्वाधान में मल्लिकार्जुन खडग़े के सनातन विरोध पर आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये ।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े द्वारा मध्यप्रदेश की मऊ रैली में हिंदुत्व सनातन एवं महाकुंभ के स्नान के खिलाफ दिए गये भाषण के विरोध में युवा मोर्चा सिवनी द्वारा मल्लिकार्जुन खरगे का कचहरी चौक में पुतल दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष युवराज रांहगडाले ने कहा कि  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने अपनी सनातन विरोधी मानसिकता का पुन: परिचय देते हुए हिंदुत्व सनातन एवं महाकुंभ के स्नान के खिलाफ वक्तव्य देकर समस्त देशवासियों की भावनाओं को आहत किया है।
आयोजित पुतल दहन कार्यक्रम में कांग्रेस और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विरोध में नारेबाजी करते हुये विरोध दर्ज किया गया । इस अवसर पर युवा मोर्चा के अध्यक्ष युवा राज रांहगडाले, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, आनंद शर्मा, महामंत्री अजय डागोरिया, गजानंद पंचेश्वर, महिला मोर्च की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला उईके, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष आशीष ठाकुर, संजीव मिश्रा, डा. अभिजीत चौहान, पीयुष दुबे,अभिषेक दुबे, संजय सोनी, नरेन्द्र ठाकुर, मयुर दुबे, विनोद सोनी,संतोष नगपुरे,अजय बाबा पांडे,  सुरेश भांगरे,राजेश राजू यादव,  मुनिया टांक, संजय खंडाईत, रूकमणी सनोडिया, अनीता राठोर, किरण वाहने, विक्रांत दुबे, लवकेश त्रिवेदी, अंकित ठाकुर,नीतेश ठाकुर, अशुल चौरसिया,  गोपाल पवमें खुशेन्द्र पवार, अनूप मिश्रा, समीर अग्रवाल, राज ठाकुर,भुनेश कुल्हाडे, रिषभ चौरसिया मनेाज नामदेव, दीपू कनौजिया, जितेन्द्र यादव, अमित पांडे, मयूर सोनी, रौनक श्रीवास्तव राजेश बादल, अंकित दुबे, प्रमोद अहिरवार सहित बड़ी संख्या में भाजपा एवं युवा मोर्चा के कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *