ग्राम पंचायत भोमा में नाली निर्माण ना होने से लोग परेशान, गंदे पानी में होकर जाना पड़ता है मंदिर
सिवनी
जनपद पंचायत क्षेत्र: ग्राम पंचायत भोमा के निवासी पिछले कई महीनों से एक गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। गांव में नाली निर्माण ना होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे ग्रामीणों को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह गंदा पानी सीधे उस रास्ते पर बहता है जिससे होकर गांव का प्रमुख मंदिर स्थित है, और श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना के लिए इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार ग्राम पंचायत के सर्पंच और सचिव को लिखित आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों की शिकायत है कि पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
थक-हारकर लोगों ने इस मामले की शिकायत 181 जनसुनवाई पोर्टल पर भी दर्ज करवाई, लेकिन वहां से भी केवल औपचारिकता निभाई गई, समस्या का समाधान नहीं हुआ।
एक स्थानीय निवासी ने कहा,
“हर दिन हमें गंदे पानी से होकर मंदिर जाना पड़ता है। जब कोई पूजा करने जाता है तो गंदा पानी पैरों से छपककर ऊपर तक चला जाता है। यह न केवल असुविधाजनक है, बल्कि धार्मिक आस्था को भी ठेस पहुंचाता है।”
इस मामले में ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द नाली का निर्माण कार्य शुरू कराया जाए ताकि गंदे पानी की निकासी सुनिश्चित की जा सके और लोग साफ-सुथरे रास्ते से मंदिर तक पहुंच सकें।
ग्रामवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और उच्च अधिकारियों से सीधा संपर्क करेंगे।