ताजा समाचार
सिवनी
सिवनी : 25 अप्रैल को सेन जयंती पर निकलेगी विशाल वाहन रैली, होगा सम्मान
25 अप्रैल को सेन जयंती पर निकलेगी विशाल वाहन रैली, होगा सम्मान
विवाह योग्य युवक युवतियों का होगा निशुल्क पंजीयन
सिवनी
शुक्रवार 25 अप्रैल को जिला सेन समाज एवं केश शिल्पी समाज के संयुक्त तत्वाधान में श्री संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की 725वीं जयंती समारोह मनाई जावेगी।

नगर सेन समाज अध्यक्ष दिलीप सेन ने बताया कि पॉलिटेक्निक ग्राउंड के पीछे स्थित प भवन में कार्यक्रम आयोजित है।
समाज के उपाध्यक्ष शुभम श्रीवास ने बताया कि 25 अप्रैल को सुबह 10 बजे पवार भवन से एक विशाल वाहन रैली निकाली जावेगी जिसमें समाज की युवतियों, महिलाएं के अलावा बड़ी संख्या में युवक और सामाजिकजन शामिल होंगे यह वाहन रैली बाहुबली चौक गणेश चौक काली चौक सहित नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी जहां इसका समापन होगा।
वाहन रैली के पूर्व श्री सेन जी महाराज की विशेष पूजन अर्चन होगी।
सेन समाज के मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास गुड्डू एवं सुनील बंदेवार ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान और शिक्षा को बढ़ावा देने एवं खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में शामिल अग्रणी बच्चों का भी सम्मान किया जाएगा।
नगर के शिल्पी समाज के अध्यक्ष विवेक श्रीवास ने बताया कि दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक सामाजिकजनों हेतु भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है।
सेन समाज के संरक्षक छिद्धिलाल श्रीवास एवं चंद्रप्रकाश उर्फ चंदू श्रीवास ने बताया कि विवाह योग युवक युवतियों का निशुल्क पंजीयन भी इस अवसर पर होगा।
सभी सामाजिक जनों ने केश शिल्पी व्यवसाईयों से 25 अप्रैल सेन जयंती के अवसर पर अपने-अपने प्रतिष्ठान और दुकान बंद रखने का आग्रह करते हुए सभी लोगों से युक्त कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की है।
मध्य प्रदेश
सिवनी : सांसद भारती पारधी के आदेश पर बालाघाट पानी पहुंचाया गया, डहेरिया की भूमिका संदिग्ध
सांसद भारती पारधी के आदेश पर छोड़ा गया था भीमगढ़ बांध से पानी
जल संसाधन विभाग की भूमिका पर उठ रहे हैं सवाल
किसानों को पानी देने के लिए सांसद ने दिए थे आदेश

सिवनी
जिले के नगरीय क्षेत्र में पानी की स्थिति गंभीर रूप ले ली है नगर में जनता को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है नगर की जनता में रोष है ।
जानकारी के अनुसार सांसद के आदेश पर भीमगढ़ बांध से 1000 क्यूसेक पानी डूंडी डैम छोड़ा गया था यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है किसानों को राहत देने के लिए पानी छोड़ा गया लेकिन अब पानी देने के इस निर्णय की प्रक्रिया पर प्रश्न चिन्ह लग गए है ।
जानकारी के अनुसार जल संसाधन विभाग को सांसद भारती पारधी ने आदेश दिया था की आवश्यकता के अनुसार किसानों को पानी दिया जाए। जल संसाधन विभाग के कार्य पालन यंत्री अशोक डहेरिया ने पानी की गंभीरता को ना समझते हुए 1000 क्यूसेक पानी डूंडी डैम के लिए छोड़ दिया जहाँ से नहरों के द्वारा पानी बालाघाट के किसानों को तो पानी मिल गया पर सिवनी की जनता के पीने के पानी के लाले पड़ गए। नगर की जनता के पीने के पानी के हक पर विभाग ने डाका डाल दिया । चारों तरफ पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची है।
स्थानिय किसानों और नागरिकों ने आईटीवी मीडिया को बताया कि बिना जांच करें बिना पूरी प्रक्रिया और पर्यावरणीय आकलन करे ही बांध से इतना पानी छोड़ देना एक गैर जिम्मेदना फैसला है जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री अशोक डहेरिया द्वारा गैर जिम्मेदना फैसला लिया गया है । आने वाले भविष्य में गंभीर जल संकट का रूप लेगा जिसकी जिम्मेदारी कौन लेगा..?
जनता की मांग के अनुसार एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया जाए साथ ही सांसद और अशोक डेहरिया की भूमिका की निष्पक्ष जांच हो, आगे भविष्य में भी जल प्रबंधन को लेकर स्पष्ट दिशा निर्देश तय हो।।