मुख्यमंत्री निःशुल्क ई-स्कूटी वितरण योजना
जिले के 199 मेधावी विद्यार्थी हुए लाभान्वित
सिवनी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार 11 सितम्बर को राजधानी भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री निःशुल्क ई-स्कूटी वितरण योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्रदेशभर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को निःशुल्क ई-स्कूटी प्रदान की गई।

सिवनी में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बाहुबली लॉन, बारापत्थर सिवनी में किया गया। प्रातः 11 बजे शुरू हुए इस समारोह में जनप्रतिनिधि, पालक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। जिले के 104 बालिकाएं और 95 बालक, इस प्रकार कुल 199 विद्यार्थियों को निःशुल्क ई-स्कूटी की राशि सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम में 20 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से चाबियां सौंपी गईं।
चेहरों पर दिखी खुशी
स्कूटी पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। परिवारजनों ने भी इस पहल के लिए मुख्यमंत्री और शासन का आभार जताया।
अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मालती मुकेश डेहरिया मुख्य अतिथि रहीं। इनके साथ सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग सिवनी लालजीराम मीणा, डीपीसी महेश बघेल, सहायक संचालक आर.पी. पाटिल, सहायक संचालक आर.आर. मेहता, एपीसीएमके सैयाम, विमल ठाकुर, रश्मि राय, रश्मि गौर, मो. नासिर सिद्दीकी सहित जिले के अनेक प्राचार्य, शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं जनशिक्षक मौजूद रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस. कुमरे ने बताया कि यह योजना विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी और उनके सपनों को नई उड़ान देगी ।।