सिवनी में स्वतंत्रता दिवस पर सराफा बाजार रहेगा बंद, होगा रक्तदान शिविर
स्वतंत्रता दिवस पर सिवनी का सराफा बाजार रहेगा बंद, रक्तदान व फल वितरण से मनाया जाएगा पर्व
सिवनी आज़ादी के अमृत महोत्सव की भावना के साथ सिवनी सराफा एसोसिएशन ने इस बार भी स्वतंत्रता दिवस को देशभक्ति और सामाजिक सेवा के अनूठे संगम के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। 15 अगस्त को शहर की सभी सराफा दुकानें पूर्णत: बंद रहेंगी।

एसोसिएशन ने बताया कि इस दिन जिला चिकित्सालय सिवनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पदाधिकारी और सदस्य स्वयं रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों के जीवन में आशा की किरण जगाएंगे। साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को ताजे फल भी वितरित किए जाएंगे, ताकि राष्ट्रीय पर्व पर सेवा और सद्भाव का संदेश हर किसी तक पहुंचे।
अध्यक्ष आदित्य भूरा ( मोंटू )और सचिव अभिषेक भूरा ( रिंकू ) ने नगरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़कर रक्तदान करें और इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दें। उनका कहना है कि स्वतंत्रता दिवस केवल ध्वजारोहण तक सीमित न रहे, बल्कि समाज के लिए कुछ करने का संकल्प लेने का दिन बने।