मध्य प्रदेश मैं शराब बंदी को लेकर आ सकता है बड़ा फैसला। प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी करने का बड़ा ऐलान किया है कैबिनेट की बैठक में इन 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी का बड़ा फैसला आ सकता है ।
शराबबंदी वाले शहरों में
उज्जैन
ओरछा (भगवान रामराजा सरकार की नगरी)
मंडला (नर्मदा के प्रसिद्ध घाट)
महेश्वर (पर्यटन नगरी, नर्मदा किनारे कई प्राचीन मंदिर)
दतिया (प्रसिद्ध पीतांबरा माई का मंदिर)
ओंकारेश्वर
मुलताई (प्रसिद्ध धार्मिक ताप्ती नदी का उद्गम स्थल)
जबलपुर (नर्मदा के किनारे बसा शहर, भेड़ाघाट)
नलखेड़ा (मां बगलामुखी माता का प्रसिद्ध मंदिर)
सलकनपुर (प्रसिद्ध देवी मंदिर)
चित्रकूट (धार्मिक नगरी)
मंदसौर (भगवान पशुपतिनाथ मंदिर)
मैहर (मां शारदा मंदिर)
बरमान घाट और मंडेलश्वर (दोनों ही मां नर्मदा के घाट हैं)
पन्ना (जुगल किशोर भगवान का प्राचीन मंदिर)
अमरकंटक (नर्मदा उद्गम स्थल, नर्मदा मंदिर)
मध्य प्रदेश सरकार का यह फैसला राज्य की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर संरक्षित करने के साथ-साथ जनता की मांग को ध्यान में रखते हो लिया जा रहा है ।