क्राइम ब्रांच और पुलिस मैं मुखबिर की सूचना के आधार पर बड़ी कामयाबी मिली
नाकाबंदी कर दो गाड़ियों से लगभग 14 लाख रुपए का गांजा जप्त, 6 मोबाइल सहित दो कारे जप्त
जबलपुर
मध्य प्रदेश की जबलपुर में मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और मझोली पुलिस की कार्रवाई से लगभग 14 लाख रुपये गांजा के साथ 3 महिलाओं के साथ 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया । यह पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है
पुलिस ने सिहोरा रोड पर नाकाबंदी कर दो गाड़ियों (एक्सयूवी 500 और स्विफ्ट) से 66 किलो 690 ग्राम गांजा (कीमत लगभग 14 लाख रुपये) जप्त किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी उड़ीसा से गांजा कटंगी निवासी खित्तु लोधी को देने की योजना थी। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामला कायम कर लिया है । आगे की की कार्रवाई की जा रही है ।।