तलवार से हमला करने और एसिड अटैक की धमकी देने पर पूर्व भाजपा विधायक के पोते को 6 साल की सजा
गुना
गुना की अदालत में पूर्व भाजपा विधायक के पोते को 6 साल की सजा सुनाई साथ ही अदालत में आरोपी पर 4500 रुपए का जुर्माना भी लगाया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व भाजपा विधायक के पोते ने एक कॉलेज छात्रा के घर में जाकर तलवार से हमला कर और छात्रा को एसिड अटैक करने की धमकी दी थी जिसकी शिकायत छात्र ने पुलिस थाने में कराई थी उसे मामले में गुना के पूर्व भाजपा विधायक के पोते पर 6 साल की सजा और 4:30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है यह फैसला महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हम कदम साबित हो सकता है ।
सरकार महिला सुरक्षा के लिए नए-नए कानून ला रही है और भाजपा के कुछ बिगड़े नेता व उनके परिजन ताकत और सत्ता के नशे में चूर होकर सारी मर्यादाएं लांग रहे है यह सजा भाजपा के पूर्व विधायक के पोते को ही नहीं, उन सभी युवा पीढ़ी और अपराधियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी ।।