भोपाल के जंगल में मिली गाड़ी से बड़ा खुलासा: 10 करोड़ नकद और 52 किलो सोना बरामद, पूर्व आरटीओ हवलदार सौरभ शर्मा निकला मालिक
भोपाल: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की एक चौंकाने वाली घटना ने प्रशासन और जनता को हैरान कर दिया है। भोपाल के जंगल में लावारिस हालत में पाई गई इनोवा गाड़ी से 10 करोड़ रुपये नकद और 52 किलो सोने की बरामदगी हुई। लोकायुक्त की जांच में पता चला कि यह गाड़ी किसी और की नहीं बल्कि पूर्व आरटीओ हवलदार सौरभ शर्मा की है, जिसके ठिकानों पर एक दिन पहले ही बड़े पैमाने पर छापेमारी हुई थी।
छापेमारी में खुलासा: अकूत संपत्ति और लग्जरी जिंदगी
सौरभ शर्मा के घर और ऑफिस से मिले दस्तावेजों और नकदी ने उसकी काली कमाई का पूरा राज खोल दिया।
घर से बरामदगी:
1.15 करोड़ नकद
50 लाख रुपये के आभूषण
आधा किलो सोना, हीरे और चांदी की सिल्लियां
करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी के दस्तावेज
ऑफिस से बरामदगी:
1.70 करोड़ नकद
बड़े पैमाने पर प्रॉपर्टी के कागजात
जंगल में मिली गाड़ी:
10 करोड़ नकद
52 किलो सोना
कैसे बना करोड़ों का मालिक?
सौरभ शर्मा को 2015 में अनुकंपा के आधार पर परिवहन विभाग में नौकरी मिली थी। मात्र 7 साल की नौकरी के बाद उसने वीआरएस ले लिया और प्रॉपर्टी डीलिंग में कदम रखा। नेताओं और बिल्डरों से साठगांठ कर उसने अवैध कमाई के जरिये रियल एस्टेट के कारोबार को बढ़ावा दिया।
नेताओं का संरक्षण
लोकायुक्त की जांच में पता चला कि सौरभ के कारोबार को एक प्रभावशाली मंत्री का संरक्षण मिला था। यह मंत्री कमलनाथ सरकार, शिवराज सिंह सरकार और वर्तमान सरकार में भी पद पर है।
अवैध संपत्ति और आलीशान ठिकाने
सौरभ के भोपाल स्थित घर को देखकर उसकी काली कमाई का अंदाजा लगाया जा सकता है।
घर की डेकोरेशन पर 2 करोड़ रुपये खर्च हुए।
महंगे झूमर, बेशकीमती फर्नीचर और लग्जरी सामान से घर सजा हुआ है।
भोपाल के पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी में उसका ठिकाना है।
अवैध तरीके से एक एनजीओ से स्कूल अपने नाम करवाया।
हाल ही में दो मकान खरीदे।
कहां है सौरभ शर्मा?
लोकायुक्त की जांच में खुलासा हुआ है कि सौरभ शर्मा फिलहाल दुबई में है। उसके भोपाल स्थित घर में केवल उसकी मां और नौकर रह रहे हैं।
भ्रष्टाचार का नेटवर्क
सौरभ शर्मा ने नौकरी के दौरान ही परिवहन विभाग में बड़े अधिकारियों से साठगांठ कर नाका तैनाती और ट्रांसफर पोस्टिंग के जरिये जमकर काली कमाई की। यह पैसा उसने प्रॉपर्टी और अन्य निवेशों में लगाया, जिससे वह देखते ही देखते करोड़पति बन गया।
लोकायुक्त की कार्रवाई जारी
सौरभ शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त द्वारा जुटाए गए सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है।
प्रश्नचिन्ह: भ्रष्टाचार पर लगाम कब?
इस घटना ने एक बार फिर से भ्रष्टाचार के गहरे नेटवर्क को उजागर किया है। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि कैसे सरकारी तंत्र और नेताओं की मिलीभगत से कुछ लोग अवैध संपत्ति बनाकर देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं।।