हनुमान जन्मोत्सव पर रुद्रावतार हनुमान मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन

सिवनी 

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव जिला मुख्यालय के रुद्रावतार हनुमान मंदिर जिला अस्पताल के मुख्य गेट के बाजू में 12 अप्रैल शनिवार को विधि विधान से मनाया जायेगा। इसके लिए मंदिर समिति ने व्यापक तैयारी एवं साज सज्जा शुरू कर दी है।

मंदिर के मुख्य पुजारी अर्जुन पंडा ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सर्वप्रथम हनुमान जी महाराज का प्रातः 6 बजे से विद्वान पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दूध,दही,शहद, घी,गंगाजल एवं पंचामृत सेअभिषेक किया जायेगा। तत्पश्चात हनुमान जी महाराज का विशेष चोला श्रृंगार किया जायेगा,जो कि आकर्षण का केंद्र रहेगा। वही चोला श्रृंगार के बाद श्री राम स्तुति,हनुमान चालीसा का पाठ एवं आरती की जाएगी। उसके बाद दोपहर 1.30 बजे से हवन पूजन किया जायेगा। वही शाम 05 बजे रुद्रावतार हनुमान मंदिर के पुजारी भोग लेकर पंचमुखी हनुमान मंदिर शुक्रवारी चौक सिवनी जायेंगे वह पंचमुखी हनुमान जी महाराज को भोग लगाया जायेगा। पंचमुखी हनुमान मंदिर से भोग लगाकर आने के बाद शाम 7 बजे से मंदिर परिसर में कन्या भोजन एवं विशाल भंडारा प्रारंभ होगा। वही शाम को 08 बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया है,जिसमे स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी। गौरतलब है,कि रुद्रावतार हनुमान मंदिर आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहां प्रति मंगलवार और शनिवार को शाम 06 बजे से संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया जाता है,तदोपरांत रामभोज का वितरण किया जाता है। जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहते है। मंदिर समिति ने हनुमान जन्मोत्सव आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से उपस्थित होकर धर्मलाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *