पेंच टाइगर रिजर्व की सागौन तस्कर पर बड़ी कार्रवाई,

अवैध परिवहन कर ले जाए जा रहे सागौन के 32 लट्ठे जप्त

सिवनी

जिले के पेंच टाइगर रिजर्व ने वन संपदा की अवैध तस्करी के विरुद्ध करवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पेंच टाइगर  रिजर्व के सतर्क वन अमले ने अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे कीमती सागौन के 32 नग लट्ठों को जप्त किया है, जिनकी कुल मात्रा 9.057 घनमीटर आंकी गई है।

पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश सिंह ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा से लगे खवासा एवं रूखड़ बफर जोन पर  दक्षिण सामान्य वनमंडल के बरघाट, खवासा और कुरई क्षेत्र में वन विभाग की संयुक्त टीम बनाकर यह कार्रवाई की गई है मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि तस्करों के द्वारा बेश कीमती सागौन लकड़ी का अवैध परिवहन किया जा रहा है ।

मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त होते ही सूचना पर वन विभाग द्वारा तत्परता दिखाते हुए एक संयुक्त टीम बनाई गई और अवैध परिवार कर रहे वहां पर निगरानी रखी गई अशोक लीलैंड कंपनी के एक संदिग्ध वाहन क्रमांक एम.एच. 40 सी.टी. 6029 को रोक कर जांच की गई जांच करने में पाया गया कि उक्त वाहन पर सागौन  लकड़ी के 32 नग  पाए गए । जांच करने पर किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले यह वाहन अवैध रूप से सागौन  लकड़ी को भरकर परिवहन कर रहा था जिस विभाग द्वारा जप्त कर लिया गया है और आगे कार्रवाई की जा रही है।

वन विभाग को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त होते ही विभाग ने तत्परता दिखाते हुए एक संयुक्त टीम बनाई टीम बनाकर एक संदिग्ध वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली।  जिसमें बेश कीमती सागौन  लकड़ी के 32 नग पाए गए जिन्हें अवैध रूप से एकत्र कर वाहन  से ले जाया जा रहा था । विभाग द्वारा अवैध लकड़ी का  परिवहन कर रहे वाहन को जप्त कर लिया गया है।

जांच में यह भी स्पष्ट है कि यह वनोपज रूखड़ बफर परिक्षेत्र के अंतर्गत सिवनी उत्पादन वनमंडल के कूप क्रमांक 10, राजारानी से काटी गई थी। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है तथा वाहन चालक और उसके सहयोगी से पूछताछ की जा रही है ताकि तस्करी से जुड़े अन्य आरोपियों की जानकारी प्राप्त की जा सके।

पेंच टाइगर रिजर्व की इस सजगता और त्वरित कार्रवाई से वन तस्करों को करारा झटका लगा है तथा यह कदम वन सुरक्षा की दिशा में एक सराहनीय प्रयास माना जा रहा है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *