देशभर के दिग्गज कवि गांधी चौक शुक्रवारी पर 10 अप्रैल की रात लगाएँगे हँसी का तड़का
सिवनी के गांधी चौक शुक्रवारी में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर अखिल भारतीय विराट हास्य कवि सम्मेलन

सिवनी
श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर नगर के गांधी चौक शुक्रवारी हास्य और व्यंग्य से भरपूर कवि सम्मेलन होने जा रहा है नगर के इतिहास में कई बार हास्य और व्यंग्य के कार्यक्रम हुए हैं पर शहर एक बार फिर गवाह बनने जा रहा है हर्ष और व्यंग्य से भरपूर एक अविस्मरणीय कवि सम्मेलन का।
सिवनी नगर के गांधी चौक शुक्रवारी में 10 अप्रैल 2025 गुरुवार की रात 8:00 बजे से हास्य एवं कवि सम्मेलन आयोजित होगा। अखिल भारतीय विराट हास्य ओर कवि सम्मेलन, जिसमें देश के प्रसिद्ध कवि अपने अंदाज़ में लोगों को हँसी के समंदर में डुबोने आ रहे हैं।
यशुदास जैन अड़कु लाल जानकारी साझा करते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष की विशेष आयोजन की प्रस्तुति की जा रही है इस प्रस्तुति में देशभर के दिग्गज कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। श्री सकल दिगंबर जैन समाज सिवनी हर वर्ष इस उत्सव को भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाताआ रहा है। इस वर्ष भी भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाएगा।
देश के प्रसिद्ध कलाकार :
प्रताप फौजदार –आप हास्य कविता के बेताज बादशाह है जो INDIA’S LAUGHTER CHAMPION है जिनकी भाषा शैली देशभर में मशहूर है
लक्ष्मण नेपाली – जुबा की मिठास और व्यंग्य का ताल मेल
कामता माहवर – कटाक्ष और हास्य का जबरदस्त मिश्रण
राधिका गुप्ता – प्रभावशाली महिला स्वर, हास्य में गहराई
सजल जैन – नव प्रतिभा, जिसने कम समय में खूब वाहवाही बटोरी
शिवम जबलपुरीया – आवाज के धनी, युवाओं का चहेता चेहरा
अखिल भारतीय विराट हास्य ओर कवि सम्मेलन कार्यक्रम का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं बल्कि समाज में अहिंसा, सत्य और संयम जैसे महावीर स्वामी के आदर्शों को जनमानस तक पहुँचाना भी है।
श्री सकल दिगंबर जैन समाज सिवनी जिले के नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम पहुँचने की अपील की गई ।।