सिवनी: जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर लगाया षड्यंत्र रचने का आरोप, राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा
सिवनी
जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज कथित झूठी एफआईआर के विरोध में आज जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की साजिश बताया है।
जिला कांग्रेस ने ज्ञापन में कहा कि संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ घोर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई, जिससे संविधान निर्माता की प्रतिष्ठा और उनके आदर्शों का अपमान हुआ है। इस बयान के विरोध में कांग्रेस सांसदों द्वारा संसद में प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान भाजपा सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य नेताओं के साथ दुर्व्यवहार किया और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर झूठे आरोप लगाकर हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कराया।
ज्ञापन में जिला कांग्रेस ने कहा कि संसद भवन में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना की रिकॉर्डिंग मौजूद है। यदि फुटेज सार्वजनिक की जाए, तो सच्चाई सामने आ जाएगी। लेकिन, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के दबाव में इसे छिपाया जा रहा है। कांग्रेस ने मांग की है कि सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक किए जाएं और राहुल गांधी पर दर्ज झूठे मामले वापस लिए जाएं। साथ ही झूठी शिकायत करने वाले भाजपा सांसदों पर कार्रवाई की जाए।
जिला कांग्रेस ने इसे राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने का प्रयास बताया है और कहा है कि यह लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।।