किसानों के सपने हुए जलकर खाक,

लगभग 1 करोड रुपए का हुआ नुकसान

लगभग 100 एकड़ गेहूं की फसल जल कर खाक

सिवनी

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की केवलारी विधानसभा की ग्राम खैररांजी में आग का कहर देखने को मिला । इस मामले में लगभग 100 एकड़ की खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई बताया जाता है कि किसानों को लगभग 1 करोड रुपए से अधिक का नुकसान हो गया है केवलारी विधानसभा में दमकल वाहन न होने के कारण किसानों को समय रहते मदद नहीं मिल पाती है केवलारी विधायक की अनदेखी के कारण केवलारी के किसानों को गर्मी के मौसम में कोई मदद नहीं मिल पाती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केवलारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खैररांजी गांव में रविवार के दिन अज्ञात कारणों के कारण गेहूं की फसल में आग लग गई । किसानों के अनुसार आज इतनी तेजी से पहले कि उसे काबू करना नामुमकिन हो गया था आप पर काबू करने का मौका ही नहीं मिल पाया किसानों को सबसे ज्यादा चिंता की बात तो यह थी की सूचना देने के बाद भी दमकल वाहन समय पर नहीं पहुंच सकता जिससे किसानों को नुकसान और भी ज्यादा बढ़ गया यदि दमकल वाहन समय पर पहुंच जाता तो किसानों को नुकसान बहुत कम होता ।

ग्रामीण बताएं कि सालों से अग्निशमन वाहन की मांग की जा रही है परंतु केवलारी विधायक ठाकुर रजनीश सिंह द्वारा इस दिशा की ओर कोई ठोस कम नहीं उठाया गया । हर साल आग की घटनायें होती है । इस घटना से केवलारी विधायक ठाकुर राजवीर सिंह की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े होते ।

ग्रामीण और किसानों ने बताया कि यह हादसा केवल आग नहीं बल्कि विकास के वादों की सच्चाई को उजागर करता है क्योंकि बार-बार केवलारी विधायक को ग्रामीण और किसानों के द्वारा समय रहते दमकल वाहन की मांग की गई थी विधायक के द्वारा किए गए वादों की पोल खुलती नजर आ रही है वादों के बावजूद न तो संसाधन बड़े और ना ही कोई सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है ।

ग्रामीण और किसानों ने नाराजगी द्वारा ही करते हुए शासन से तुरंत मुआवजे की मांग की है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *