विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन..
पन्ना
मध्य प्रदेश के पन्ना नगर में स्थित नगर पालिका की गौशाला में जिंदा से अधिक मृत गोवंश के शव मिलने से प्रदेश की सियासत गरमाने लगी है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव सहित विपक्ष के कई नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा है और गौमाता के नाम पर राजनीति की रोटियां सेंकने और गोवंश की सुरक्षा व संरक्षण पर ध्यान नहीं देने के आरोप लगाते हुए एक्स पर ट्वीट किया है। जिसके चलते आज जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना के अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर तहसीलदार के माध्यम से कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि नगर पालिका की गौशाला में आधा सैकड़ा से अधिक गाय बछड़ों के मृत शरीर को खुले में डाला गया है जहां कुत्ते उनके शव को नोच और घसीट रहे हैं।
नगर पालिका द्वारा मृत गोवंश के शव सही तरीके से मिट्टी में दफनाने के बजाय अमानवीय तरीके से गौशाला के अंदर ही खुले में फेंक दिया गया है। मामले में दोषियों के विरुद्ध उच्च स्तरीय जांच करवा कर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई गई है।
कांग्रेस कमेटी पन्ना के जिला अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैयाराजा ने इस मामले में शीघ्र जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। जांच और कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
इस मामले में बजरंग दल के जिला सह संयोजक सिद्धार्थ शर्मा ने आरोप लगाया है कि गौशाला में नाम मात्र गायों को रखा गया है इसके अलावा हजारोंं गोवंश सड़कों में भटक रहा है। गौशाला में गाय बछड़ों को नाम मात्र सूखा भूसा दिया जाता है जिससे गोवंश बीमार होकर बेमौत मर रहा है। पीने के लिए जो पानी हौदी में भरा है वह बहुत ही दूषित एवं गंदा है। शर्मा ने बताया है कि यह गौशाला देखने में बूचड़खाना जैसी प्रतीत होती है। गोवंश की मौत के मामले की जांच करवा कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
वहीं इस मामले में मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि गोवंश के संरक्षण के लिए जो भूसा के लिए 20 रुपये प्रति गाय प्रतिदिन दिया जाता था अब वह बढ़कर 40 रुपये कर दिया गया है उसके बाद भी अगर इस प्रकार की स्थिति सामने आ रही है तो इसकी जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करवाई जाएगी।।