मुख्यमंत्री एवं सिवनी कलेक्टर के आदेशों की उडाई जा रही है धज्जियां

सिवनी

मामला सिवनी जिले की तहसील केवलारी का है जहां तहसील केवलारी की ग्राम कीमांची में चरनोई भूमि भू अभिलेख में दर्ज है वहां वन रहें मकान में स्टे के बाद भी मकान बना लिया गया यहां तक कि तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण हटाने का आदेश भी पारित कर दिया गया परंतु जैसे ही मान, मुख्यमंत्री जी का आदेश हुआ है की गौ चरनोई भूमि अतिक्रमण हटा कर मुक्त करवाने को कहा यहां तुरंत से केवलारी तहसीलदार सतीष कुमार चौधरी एवं हल्का पटवारी दोनों की मिली भगत से ग्राम किमांची की चरनोई भूमि को अबादी करने में एक पल की देरी नहीं की ।
आवेदक सियाराम ठाकुर का कहना है की मे 2022 में अबादी मुक्त करवाने के लिए तहसील में स्टे लगाया था और फैसला गो माता के पक्ष में भी आया पूर्व में तीन-तीन तहसीलदार का तबदला हों गया उसके बाद वर्तमान तहसीलदार सतीश कुमार चौधरी आए और इन्होंने भी आदेश पारित कर दिया की चरनोई भूमि से अतिक्रमण हटाना है । उसके बाद हिल हवाला करते रहे
सियाराम ठाकुर ने सीएम हेल्पलाइन लगाया और कलेक्टर एवं कमीश्नर महोदय को भी आवेदन दिया
इस बात से नाराज़ केवलारी तहसीलदार
गौ चरनोई भूमि को अवादी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी सी एम हेल्पलाइन में अफर कलेक्टर द्वारा अवादी करने का जिक्र किया गया है
एक तरफ मान,मध्यप्रदेश के  मुख्यमंत्री का कहना है की गौ माता को न्याय मिलेगा और उसकी चरनोई भूमि मुक्त कर दिया जाएगा और एक तरफ केवलारी तहसील में बैठे तहसीलदार द्वारा गौ माता के साथ अन्याय कर रहे हैं पूर्व से गो चरनोई भूमि हमारे गाव में गौ माता की चरनोई भूमि जो की भू अभिलेख में दर्ज है। वह तहसीलदार की महरवानी से वह अवादी हो रही है ।

क्या मान, प्रदेश के मुखिया व जिला कलेक्टर इस ओर ध्यान देंगे या गौ चरनोई में अतिक्रमण
आज मूक जानवर बोल नहीं सकता उसे
न्याय मिला गौ माता को उसकी भूमि मिली इसलिए मैं सियाराम ठाकुर दो साल से केस लड़कर जीत हासिल किया था और मुझे अदालत से न्याय भी सत्य के पक्ष में मिला था परंतु केवलारी तहसीलदार की बडी लापरवाही से आज तक चरनोई से अतिक्रमण नहीं हटाया गया भूमि आखिर चरनोई भूमि गौ चरनोई है तों फैसला भी गौ मां कै पक्ष में ही आया था ।

सियाराम ठाकुर का कहना है कि ग्राम किमाची में लगभग 80 इकड सरकारी भूमि है जिसकी आवेदन कई बार दिया गया परंतु ना पटवारी ना तहसीलदार दोनों ने उसमें ध्यान नहीं दिया ।

मुख्यमंत्री तक आप इस बात को पहुंचाने में मदद करें और गौ माता से छीनी जा रही चरनोई भूमि को बचाने सहयोग करे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *