कोतवाली पुलिस ने किया DJ जप्त…खण्डवा आने वाले भक्तों से पुलिस ने की अपील… DJ का उयोग ना करे ध्वनि प्रदूषण को लेकर राज्य शासन के नियमो का पालन करे…
खंडवा में प्रतिबंधित डीजे पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीजे की गाड़ी को कोतवाली थाने में खड़ा किया है। गुरू पुर्णिमा पर्व पर कुछ लोग डीजे के साथ दादाजी धाम निशान पेश करने जा रहे थे । जिससे कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के केवलरम चौराहे से गाड़ी रोक डीजे बंद कराया फिर डीजे के वाहन को थाने लेकर पहुंचे । इस दौरान डीजे लेकर जा रहे लोगों ने थाने में थाना प्रभारी से बहस भी की लेकिन पुलिस ने एक नही सुनी और डीजे की गाड़ी नहीं छोड़ी । निशान यात्रा में शामिल महिलाओं कहना था कि उनकी मन्नत थी और वह मन्नत पूरी करने के लिए निशान पेश करने जा रहे थे कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश देवड़ा ने लोगों को समझाइए दी है की डीजे पर पूरी तरीके से प्रतिबंध है DJ का इस्तेमाल किसी भी तरह से नहीं किया जाए इसके बाद लोगो ने थाना प्रभारी की बात मान ली और बिना डीजे के निशान यात्रा लेकर चले गए।
बता दें कि, खंडवा में गुरु पूर्णिमा पर्व को लेकर दो दिन तक मेला लगता है। दूर-दूर से भक्त खंडवा के प्रसिद्ध श्री दादाजी धाम में निशान लेकर आते है और दादाजी को अर्पित करते हैं।।