मध्य प्रदेश की परिवहन चेक पोस्ट अवैध वसूली और भ्रष्टाचार के अड्डे के रूप में बदनाम हो चुकी सभी चेक पोस्ट बंद करने के आदेश सरकार ने दे दिए है । रोड सेफ्टी तथा एनफोर्समेंट प्वाइंट्स बनाए जाएंगे इसके अलावा रोड सेफ्टी तथा एनफोर्समेंट मोबाइल यूनिट स्थापित की जाएगी । इस नई व्यवस्था में होमगार्ड के जवानों को प्रति नियुक्ति पर परिवहन विभाग में भेजा जाएगा।
मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी परिवहन चौकी जिसे लोग चेक पोस्ट के नाम से जानते थे अब बंद होने वाली है ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन ओर विपक्षों के आरोप के बाद सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है मध्य प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव ने एक बैठक के बाद इस आशय के निर्देश दिए है ।
परिवहन चेक पोस्ट की जगह नई व्यवस्था
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बैठक में यह तय किया कि परिवहन चैंक पोस्ट की जगह पर अब 45 रोड सेफ्टी तथा एनफोर्समेंट पॉइंट और 94 रोड सेफ्टी तथा एनफोर्समेंट मोबाइल यूनिट को स्थापित किया जाएगा साथी परिवहन विभाग को इसकी तैयारी के लिए कहा गया है प्रबंधन विभाग को स्टाफ की व्यवस्था के लिए होमगार्ड के जवानों की प्रति नियुक्ति पर मांगे हैं।
प्रति नियुक्ति पर 211 होमगार्ड जवान जाएंगे
परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने गृह विभाग के मुख्य सचिव को पत्र द्वारा कहा मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अब प्रदेश की अंतर राज्य सीमाओं पर स्थापित परिवहन चेक पोस्ट के स्थान पर रोड सेफ्टी तथा एनफोर्समेंट पॉइंट और रोड सेफ्टी तथा एनफोर्समेंट मोबाइल यूनिट स्थापित की जाएगी। जिसके लिए 211 होमगार्ड की सेवाएं प्रति नियुक्ति पर परिवार विभाग को आवश्यकता है कृपा सौपने का कष्ट करें।
परिवहन विभाग द्वारा अन्य स्टाफ की मांग
मध्य प्रदेश में आरटीओ चेक पोस्ट बंद किया जा रहा है।परिवहन विभाग होमगार्ड जवान प्रति नियुक्ति पर दिए जाने के अनुरोध के साथ-साथ अन्य स्टाफ की भी डिमांड की है जिससे की नई व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
चेक पोस्ट पर अवैध वसूली और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे वही मध्य प्रदेश के परिवहन चेक पोस्ट पर अवैध वसूली, भ्रस्टाचार , ड्राइवर – कंडेक्टर के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने के आरोप लंबे समय से लग रही थे ट्रांसपोर्ट संगठन भी सरकार को पत्र लिखकर बार-बार परिवहन चौक के बंद करने के अनुरोध कर रही थी हाल ही में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने भी सरकार को चेतावनी दी थी कि यदि 9 जुलाई से पहले इन्हें बंद नहीं किया जाता तो मध्य प्रदेश परिवहन पूरी तरह तप हो जाएगा ।
मुख्यमंत्री ने अपना वादा निभाया
हम आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ बैठक कर परिवहन जांच चौकियों को बंद करने का भरोसा जलाया था मुख्यमंत्री मोहन यादव चुनाव से फ्री हुए उसके बाद समीक्षा कर उन्होंने परिवहन जा चौकियों को बंद कर उनके स्थान पर नई व्यवस्था लागू करने की आदेश दिए हैं ।।