पूर्व मंत्री जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी सहित दोनों साइड सैकड़ो गाड़ी फंसी जाम में

अनूपपुर
जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत विगत दिनो एचआरसी कंपनी की हाईवा फ्लाई ऐश (राखड) लेकर बंद पड़ी हरद ओसियन खदान जा रही थी तभी कुशियारा रेलवे अंडर ब्रिज के लगे बेरिकेट से पहले हाईवा (MP 34 H 1080) ओवरलोड होने के कारण बगल से निकल रहा था तभी पगडंडी रास्ते से बाइक सवार दंपत्ति आते ही हाईवा ने ठोकर मार दी और महिला प्रीति शुक्ला के उपर हाईवा के टायर उनके पैर मे चढ गया। दुर्घटना होने के तुरंत बाद हाईवा ड्राईवर ने गाड़ी को बैक करके पुनः रोड में खड़ा करके फरार हो गया। घायल प्रीति शुक्ला को एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज शहडोल ले जाया गया शहडोल से उन्हें जबलपुर भेजा गया जबलपुर के मेट्रो हॉस्पिटल में इनका इलाज के दौरान कल दिनांक 28 जून को मौत हो गई। भालूमाड़ा थाने मे हाईवा को जब्त करके 279,337 अज्ञात आरोपी के तहत मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है।
4 घंटे बाधित रहा नेशनल हाईवे –
दिनांक 28 देर शाम जबलपुर से परिजन के आते ही डेड बॉडी को रखकर जिले के नेशनल हाईवे बदरा nh43 मे चक्का जाम लगा दिया गया चक्का जाम में दोनों तरफ सैकड़ो की संख्या में गाड़ी एकत्रित हो गई आनंन-फानन मे जिले का प्रशासनिक अमला पुलिस बल पहुंचे जहां करीब 4 घंटे यातायात पूरी तरह से ठप हो चुका देर रात प्रशासन के समझाइए इसके बाद चक्का जाम हटाया गया ।।
अनूपपुर जिले के तहसीलदार अनुपम पांडे ने बताया कि परिजनों की मांग के आधार पर तत्काल ₹1 लाख की सहायता राशि तथा मोजरवारे कंपनी में एक व्यक्ति की नौकरी दी जाएगी तथा लोगों को समझा इसके बाद यातायात सुचारू रूप से चालू कर दिया गया। हालांकि इस जाम में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जैतपुर विधायक जय सिंह मरावी सहित कई लोग घंटो जाम में फंसे रहे ।।