पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण का आदेश हो गया है। ब्रिटेन की कोर्ट ने नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दे दिया है । नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी ने फर्जी दस्तावेज के जरिए अरबों रुपए का घोटाला किया है । भगोड़ा नीरव मोदी इस समय लंदन की जेल में बंद है । जबकि चौकसी एंटीगुआ की नागरिकता लेकर वहां रह रहा था। वर्तमान में वह लंदन की जेल में है।।
दक्षिण – पश्चिम लंदन के वे 10 वर्ष जेल में बंद 49 वर्षीय भगोड़े मीरा मोदी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की सुनवाई में शामिल किया गया था जहां वेस्टमिनिस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में जज सैमुअल घुटने मामले की सुनवाई करते हुए नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पण का आदेश दिया ।।
19 मार्च 2019 को प्रत्यर्पण वारंट पर नीरव मोदी को गिरफ्तार किया गया था मीरा मोदी ने कई बार अपनी जमानत की याचिका लगाई थी पर उसे हर बार मुंह की खानी पड़ी उसके द्वारा लगाई हुई जमानत की याचिका हर बार खारिज कर दी गई अब मेरा मोदी को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है । नीरव मोदी को भारत लाकर पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मामले में कार्रवाई की जाएगी ।।