दुर्लभ ब्लैक पैंथर ‘बघीरा’ के पेंच टाइगर रिजर्व में दीदार, पर्यटकों में खुशी की लहर
सिवनी
पेंच टाइगर रिजर्व में दुर्लभ ब्लैक पैंथर जो बघीरा के नाम से जाना जाता है सफारी के दौरान पर्यटकों को एक रोमांचक नजारा देखने को मिला। शनिवार की सुबह पर्यटक ने दुर्लभ ब्लैक पैंथर बघीरा का दीदार किया । पर्यटकों बघीरा के अनोखे और दिलचस्प नजारे से खूब रोमांचित हुए।
आई टीवी मीडिया को प्राप्त जानकारी के अनुसार पेंच टाइगर रिजर्व के कर्माझीरी गेट पर पर्यटकों को दिलचस्प नजारा देखने को मिला, यह नजारा बहुत ही रहस्यमय और प्राकृतिक सुंदर जीव की झलक मिली । जिसे सारी दुनिया बघीरा के नाम पर जानती है ऐसे दिलचस्प दुर्लभ ब्लैक पैंथर बघीरा के दीदार से देश विदेश से आए पर्यटकों को बहुत ही लुभावना दृश्य देखने को मिला। पर्यटकों ने इस अनमोल दृश्य को अपने मोबाइल और कमरे में कैद कर लिया।
देश विदेश में पेंच टाइगर रिजर्व का दुर्लभ ब्लैक पैंथर बघीरा अपनी अलग पहचान बन चुका है जिसे देखने के लिए पर्यटक भारी संख्या में देश विदेश से पेंच टाइगर रिजर्व में आते हैं और इस दुर्लभ ब्लैक पैंथर बघीरा के दीदार की एक झलक देखने की इच्छा रखते हैं।।
पेंच टाइगर रिजर्व में दुर्लभ ब्लैक पैंथर बघीरा के दीदार होने से एक खुशी का माहौल बन गया है । सूत्र बताते है कि कुछ समय से बखिरा के दीदार नहीं हो रहे थे जिसके लिए पेंच टाइगर रिजर्व प्रबंधन बहुत ही चिंतित था और बघीरा के दीदार होने के बाद से पेज प्रबंधन में खुशी की लहर देखी जा रही है ।।
पेंच टाइगर रिजर्व के लिए ब्लैक पैंथर बघीरा एक अनमोल रत्न है जिसे देखना किसी भी वन जीव प्रेमी के लिए बहुत ही अनोखा अनुभव होता है ब्लैक पैंथर बघीरा की दुर्लभता और आकर्षण के कारण यह रिजर्व में आने वाले पर्यटक के लिए मुख्य आकर्षण केंद्र रहता है।
पेंच टाइगर रिजर्व वन्यजीव प्रेमियों के लिए हमेशा से एक शानदार सफारी डेस्टिनेशन रहा है, और इस तरह की दुर्लभ झलक इसे और भी खास बनाती है।।