छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने महाराज श्री से आशीर्वाद लिया , किसान हितेषी है सरकार छत्तीसगढ़ की

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 23 फरवरी को गुरु राजेश्वर धाम दिघोरी में आगमन हुआ। उनके साथ उनके मंत्रिमंडल के एक सदस्य रविंद्र चौबे भी थे। जिन्होंने महाराज श्री का आशीर्वाद लिया इस अवसर पर आप ने रायपुर में बन रहे महाराज श्री के आश्रम का पट्टा उनके चरणों में भेंट किया। एक रुपए की राशि में 10 एकड़ जमीन का पट्टा राजपाल के हस्ताक्षर से महाराज श्री को जारी हुआ है ।यहां महाराज श्री का भव्य आश्रम है।।

रविंद्र चौबे ने कहा कि जब आप अविभाजित मध्य प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री थे तब उन्हें रायपुर में 10 एकड़ जमीन दी गई थी। इसके लिए वर्तमान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बहुत प्रयास किया था आज मेरे सौभाग्य का दिन है कि 18 साल बाद यह अवसर आया है कि भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं और उन्होंने 10 एकड़ की जमीन का पट्टा मात्र ₹1 की राशि में महाराज श्री को प्रदान किया है।।

रविंद्र चौबे ने कहा कि 19 साल पहले भी वे निगोरी आ चुके हैं जब उनकी राष्ट्रीय नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी दिघोरी आई थी । और उस समय गुरु रत्नेश्वर की स्थापना का अवसर था जिसे स्वर्गीय हर्बल सिंह की देखरेख में किया गया था । उस समय भी मुझे यहां आने और रहने का अवसर मिला था।।

दूध से ज्यादा गोबर से मिल रहा है लाभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आशीर्वाद लिया और जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि यह बड़े सौभाग्य का विषय है कि मध्य प्रदेश के ग्राम दिघोरी में महाराज श्री का जन्म हुआ है । और गुरु रत्नेश्वर धाम में आज महाराज श्री के अमृत वचन सुनने का अवसर साथियों को मिल रहा है । आपने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसान हितेषी सरकार है । जिसने किसानों की धान 25 सो रुपए में खरीदी है छत्तीसगढ़ में गोपाल को को प्रोत्साहित करने के लिए गाय का गोबर दो रुपए किलो में खरीदा जा रहा है । और इसी गोबर से खाद बनाई जा रही है । ताकि जनता को शुद्ध गाय के गोबर की खाद का अनाज मिल सके आपने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गोपाल को के लिए इस योजना को बनाया है । सरकार का मानना है कि नर्वो में पानी और गौ है। तो किसानों का जीवन खुशहाल है। आज किसान जितना पैसा दूध में कमाता उससे ज्यादा उसे गोबर में आमदनी हो रही है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *