
सिवनी जिले के धनोरा विकास खंड में नारी शक्ति में नशा मुक्ति के विरोध में बड़ी कार्यवाई करवाही है । ग्राम कुडारी में आजीविका मिशन की महिलाओं ने पकडी़ कच्ची शराब यह मामला धनोरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आता है आजीविका मिशन की महिलाओं ने आज सुबह सुबह संतोष उर्फ पिल्लू पिता कन्हैया डेहरिया उम्र 65 वर्ष के घर में पकडी़ कच्ची शराब | और तुरंत बाद 100 डायल को फोन लगाया कुछ समय बाद 100 डायल पहुंची पुलिस मुंशी मिथलेश त्रिपाठी, आरक्षक तिरथ पटेल, सैनिक रामेश्वर मरावी पायलेट कन्हैया करयाम इन कर्मचारियों के द्वारा कार्य वाही कर उक्त शराब की जप्ती बनाया गया ।।

कच्ची शराब गाँव में जगह जगह जगह जगह बिक्री होती थी इन नारी शक्ति के माध्यम से गाँव में बहुत कम हो गया है ।और इन नारी शक्ति महिलाओं के द्वारा अच्छे पहल चलाएं जा रही हैं अभी कुछ दिन पहले भी अभियान छेड़ा गया था। घरों घर जाकर समझाइश दी गई थी गाँव में कहीं भी शराब निकाल कर बेचना नहीं है। इससे हम सब का घर बर्बाद हो रहा है और अपने घरों में लडाई झगड़ा हो रहें हैं ये सब शराब सट्टा जुआ के कारण हो रहे है ।।
आजीविका मिशन की महिलाओं का कहना है कि हमारे गाँव कुडारी मझगवां में नहीं बिकना चाहिए शराब, नशा मुक्त गाँव बनाने का लक्ष्य उठाया है नारी शक्ति ने। नारी शक्ति आजीविका मिशन की अध्यक्ष शैलकुमारी उइके, सचिव चमेली डेहरिया, कोषाध्यक्ष राजकुमारी उइके, रबीना उइके उपाध्यक्ष, तारा डेहरिया, उर्मिला उइके, कल्पना राय, गुलाबा यादव, सियाराम मर्सकोले, श्याम कली धुर्वे, सुनीता राय, रामकुमारी इनवाती, लक्ष्मी उइके, बसंती इनवाती, सुनीता इनवाती एवं समस्त सदस्य महिलाओं का सहयोग रहा ।।