लखनादौन नगर परिषद में बगावत: 15 में से 12 पार्षदों ने खोला मोर्चा, अध्यक्ष और सीएमओ पर मनमानी का आरोप

सिवनी

लखनादौन नगर परिषद में अध्यक्ष मीना गोल्हानी और मुख्य नगर परिषद अधिकारी (सीएमओ) गीता वाल्मीकि के खिलाफ बगावत तेज हो गई है। परिषद के 15 में से 12 पार्षदों ने विकास कार्यों की अनदेखी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सोमवार को सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन को ज्ञापन सौंपा।

पार्षदों का कहना है कि अध्यक्ष और सीएमओ परिषद को मनमर्जी से चला रहे हैं। बैठकों में प्रस्तावित विकास कार्यों में बाद में फेरबदल कर दिए जाते हैं और केवल चुनिंदा तीन वार्डों में ही काम कराया जा रहा है। शेष 12 वार्ड उपेक्षित हैं, जिससे जनता में भारी आक्रोश है।

पार्षदों ने यह भी आरोप लगाया कि परिषद में भ्रष्टाचार चरम पर है। पार्षद मंजू गोल्हानी ने बताया कि उन्होंने भाजपा से अध्यक्ष पद की दावेदारी की थी, लेकिन वर्तमान अध्यक्ष मीना गोल्हानी खुद को पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार बताकर जगह-जगह प्रचारित कर रही हैं, जिससे भाजपा की छवि धूमिल हो रही है।

कलेक्टर ने ज्ञापन लेने के बाद पार्षदों को आश्वस्त किया है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *