
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक माहौल गर्माता जा रहा है । टीएमसी और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच लगातार हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं टीएमसी के मंत्री जाकिर हुसैन बम धमाके में घायल होने की खबर सामने आ रही है।।

बम धमाके में मंत्री हुए घायल
पश्चिम बंगाल में उस समय हड़कंप मच गया जब मुर्शिदाबाद जिले में निमटीटा रेलवे स्टेशन पर अज्ञात हमलावरों ने मंत्री जाकिर हुसैन पर बम फेंक कर हमला कर दिया वही इस हमले में मंत्री जाकिर हुसैन घायल हो गए और साथ रहे दो अन्य लोगों के भी हमले में घायल होने की खबर आ रही है इस घटना के बाद मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है वहीं मंत्री जाकिर हुसैन को कोलकाता इलाज के लिए भेज दिया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं इस हमले में उनकी एक हाथ और एक पैर में चोट आई है उनका फिलहाल कोलकाता में इलाज चल रहा है।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हमला उस समय हुआ जब मंत्री जाकिर हुसैन अपने काफिले के साथ निमिता रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे तभी उनके काफिले पर पेट्रोल बम फेंक कर हमला किया गया था इस हमले में जाकिर हुसैन को कोलकाता हाथ और पैर में चोटे आई हैं इसके इलाज के लिए उन्हें कोलकाता रिफर किया गया है साथ ही दो अन्य व्यक्तियों के घायल होने की खबर आ रही है।।