नई दिल्ली – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन सतीश शर्मा का गोवा में निधन हो गया है।सतीश शर्मा 73 साल के थे । ये पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे । सतीश शर्मा कैंसर से पीड़ित थे। जानकारी के अनुसार उनका रात को निधन 8 बजकर16 मिनट पर गोवा में हुआ था ।उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली में किया जाएगा और उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जा रहा है।

सतीश शर्मा के निधन से कांग्रेस पार्टी ने दुख जताया है कांग्रेस में सतीश शर्मा रायबरेली ओर अमेठी से सांसद रह चुके थे और सन 1993 से 1996 तक वो केंद्रीय पैट्रोलियम मंत्री रह चुके थे।सतीश शर्मा हमेशा समर्पण और निष्ठा को महत्व देते थे ।

सतीश वर्मा आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में 11 अक्टूबर 1947 को जन्मे थे वह एक पेशेवर पायलट से और तीन बार राज्यसभा सदस्य बने उन्होंने मध्य प्रदेश उत्तराखंड उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था।

सतीश शर्मा 1986 में पहली बार राज्यसभा सदस्य चुने गए और बाद में राजीव गांधी के निधन के बाद 1991 में अमेठी से लोकसभा सदस्य ने गए इसके बाद वह जुलाई 2004 से 2016 तक राज्यसभा सदस्य रहे शर्मा के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा एवं एक बेटी है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *