सिवनी से सनसनीखेज मामला — पुलिसवालों ने ही लूटे 3 करोड़ रुपये, एसडीओपी पूजा पांडेय सस्पेंड, 9 अफसर-कर्मचारियों पर गिरी गाज
सिवनी
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से पुलिस विभाग की साख को हिला देने वाला मामला सामने आया है। जिस पुलिस पर अपराधियों को पकड़ने की जिम्मेदारी थी, उसी पर अब लूट के 3 करोड़ रुपये आपस में बांटने के गंभीर आरोप लगे हैं।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम ने हाल ही में एक गिरोह से 3 करोड़ रुपये बरामद किए थे, लेकिन जांच में यह खुलासा हुआ कि बरामद राशि को जब्त न करते हुए आपस में बांट लिया गया। जैसे ही यह जानकारी सामने आई, पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
एसडीओपी पूजा पांडेय सस्पेंड
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिदेशक केलाश मकवाना ने तत्काल प्रभाव से एसडीओपी पूजा पांडेय को निलंबित कर दिया है। साथ ही 9 अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की गई है।
1.5 करोड़ रुपये बरामद
जांच में सामने आया कि कुछ पुलिसकर्मियों ने दबाव में आकर 1.5 करोड़ रुपये लौटा दिए हैं, जबकि शेष राशि अब भी गायब बताई जा रही है।
मुख्यमंत्री कार्यालय सख्त
मामले की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचने के बाद उच्च स्तर पर रिपोर्ट मांगी गई है। आरोप सिद्ध होने पर अन्य वरिष्ठ अधिकारियों पर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
कौन-कौन हुए कार्रवाई की जद में
बंडोल थाना प्रभारी समेत 9 अधिकारी-कर्मचारी निलंबन की कार्रवाई में शामिल हैं। विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इस पूरे प्रकरण ने पुलिस प्रशासन में सनसनी फैला दी है और आम जनता के बीच भरोसे पर गहरा सवाल खड़ा कर दिया है।