विद्यालय से अनुपस्थित रहने पर प्रधानाध्यापक एवं स्टाफ को नोटिस
जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुपस्थित शिक्षकों पर सख्ती दिखाई, कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सिवनी
जिले के शासकीय हाईस्कूल कलारबांकी के प्रधानाध्यापक एवं समस्त स्टाफ को विद्यालय में अनुपस्थित रहने और शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में समाचार प्रसारित हुआ था कि विद्यालय का स्टाफ प्रतिदिन अनुपस्थित रहता है, जिससे ग्रामीणजनों में रोष व्याप्त है और छात्रों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इस तरह की लापरवाही शिक्षा विभाग की छवि को धूमिल करती है।
जारी पत्र में कहा गया है कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी संतोषजनक नहीं है, जिसके आधार पर एक माह में 5 दिवस का वेतन काटा जा रहा है। साथ ही संबंधित सभी शिक्षकों को 30 सितम्बर 2025 तक अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय पर संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया तो संबंधित स्टाफ के विरुद्ध सिविल सेवा आचरण नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी ।।