अंतराष्टीय हवाई अड्डे पर लेंडिंग के दौरान फ्लाइट खंबे से टकराया है । डायरेक्टर के अनुसार फ्लाइट में सवार सभी 64 यात्री व क्रू के सदस्य सुरक्षित है…

विजयवाड़ा।
विजयवाड़ा अंतराष्टीय हवाई अड्डे पर लेंडिंग के दौरान बिजली के खंभे से टकरा गया । सभी 64 यात्री व क्रू के सभी सदस्य सुरक्षित
मीडिया जानकारी के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान गन्नावरम में विजयवाड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री से भरा विमान का लेंडिंग के दौरान बिजली के खंभे से टकरा गया है । यह हादसा भीषण हो सकता था । एयरपोर्ट के डायरेक्टर जी मधुसूधन राव ने बताया कि इस फ्लाइट में सवार सभी 64 यात्री ओर फ्लाइट क्रू के सभी सदस्य सुरक्षित है।।