डुण्डासिवनी पुलिस की सख्ती : 6 धार्मिक स्थलों से हटाए गए 14 लाउडस्पीकर, तेज ध्वनि पर की गई कार्यवाही
सिवनी
मप्र शासन के निर्देशों के तहत डुण्डासिवनी थाना पुलिस द्वारा ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ एक अहम कदम उठाया गया है। सोमवार को थाना क्षेत्र के 6 धार्मिक स्थलों में की गई कार्रवाई के दौरान कुल 14 ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउडस्पीकर) हटाए गए। यह कार्रवाई उन स्थलों पर की गई जहाँ तेज ध्वनि के कारण आमजन खासकर विद्यार्थियों को असुविधा हो रही थी।

पुलिस ने बताया कि पूर्व में भी सभी धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्र हटवाए गए थे, लेकिन समय बीतने के साथ कुछ स्थलों पर पुनः लाउडस्पीकर लगा लिए गए थे और उनका उपयोग तेज आवाज़ में किया जा रहा था। शिकायतें मिलने के बाद डुण्डासिवनी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन यंत्रों को हटवा दिया।
ध्वनि प्रदूषण से जनजीवन हो रहा था प्रभावित
तेज ध्वनि के कारण बुजुर्गों, बीमार लोगों और छात्रों को विशेष रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। विद्यार्थियों की पढ़ाई में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा था। शासन के निर्देशानुसार इस तरह की गतिविधियाँ पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं।

सवालों के घेरे में अन्य थाने
जहां एक ओर डुण्डासिवनी थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए यह ठोस कार्रवाई की, वहीं जिले की कोतवाली सहित अन्य थाना क्षेत्रों में इस प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई, जिससे प्रशासनिक निष्क्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि नियम सबके लिए समान हैं, तो कार्यवाही भी समरसता के साथ होनी चाहिए।।