पाथरफोड़ी माल में दर्दनाक हादसा: नाले में डूबने से दो मासूमों की मौत
केवलारी थाना क्षेत्र का मामला, मछली पकड़ने गए थे दोनों बच्चे
सिवनी/केवलारी
जिले के केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाथरफोड़ी माल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के दो मासूम बच्चों की नाले में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा सोमवार दोपहर के समय उस वक्त हुआ, जब दोनों बच्चे गांव के पास के नाले में मछली पकड़ने गए थे।

केवलारी पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यश पिता जितेन्द्र मसराम (उम्र 7 वर्ष) और प्रेम बरकड़े पिता रामनाथ (उम्र 8 वर्ष), दोपहर लगभग तीन बजे गांव से निकलकर मछली पकड़ने के लिए नाले की ओर गए थे। शाम तक जब दोनों बच्चे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद दोनों बच्चों के शव नाले के पानी में डूबे हुए मिले।
घटना की सूचना मिलते ही केवलारी पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज कर पंचनामा कार्रवाई की। तत्पश्चात मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।
ग्रामीणों के अनुसार, जिस नाले में हादसा हुआ, वहां जल स्तर अपेक्षाकृत गहरा था। यह भी आशंका जताई जा रही है कि फिसलन या गहराई के कारण बच्चे नाले में गिरकर डूब गए। पुलिस अब इस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
यह हादसा पूरे गांव में शोक और स्तब्धता का माहौल बना गया है। दो मासूमों की असमय मौत ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है।