काँहीवाड़ा: 50 लाख की लागत से बना बस स्टैंड शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बना शोभा की सुपारी, आवंटन के बाद भी बंद – ग्रामीणों में आक्रोश
सिवनी (काँहीवाड़ा )–श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना के तहत सिवनी जिले की सिवनी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत काँहीवाड़ा में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से बना बस स्टैंड, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, यात्री प्रतीक्षालय एवं शौचालय महज एक शोभा की सुपारी बनकर रह गया है।

निर्माण कार्य पूर्ण हुए कई महीने बीत चुके हैं और दुकानों का आवंटन भी कर दिया गया है, बावजूद इसके यह कॉम्प्लेक्स अभी तक आम जनता और व्यापारियों के लिए चालू नहीं किया गया है।
स्थानीय दुकानदारों, व्यापारियों और ग्रामीणों में इसे लेकर गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि यह कॉम्प्लेक्स यदि समय पर प्रारंभ हो जाता, तो ग्रामीण क्षेत्र में रोज़गार के नए अवसर सृजित होते, स्थानीय व्यापार को गति मिलती और यात्रियों को भी आवश्यक सुविधाएं मिलतीं। लेकिन प्रशासनिक उदासीनता और आपसी खींचतान के चलते यह संरचना आज खंडहर में तब्दील होती जा रही है।

कॉम्प्लेक्स के अंदर बना शौचालय और प्रतीक्षालय भी बंद पड़े हैं, जिससे राहगीरों और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सरकारी खजाने से खर्च हुई राशि का कोई उपयोग नहीं हो रहा, जिससे प्रशासन को आर्थिक क्षति हो रही है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ प्रभावशाली लोगों की आपसी राजनीति और हितों के टकराव के चलते यह जनकल्याणकारी प्रोजेक्ट ठप पड़ा हुआ है।
“अगर प्रशासन समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाता, तो हम उग्र आंदोलन करेंगे,”
– स्थानीय व्यापारी संघ और जनप्रतिनिधियों की चेतावनी।
जनता की मांग है कि इस प्रोजेक्ट को शीघ्र चालू किया जाए, जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए और क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाए।