सिवनी में भव्य शोभायात्रा और महाआरती का आयोजन
सिवनी
सिवनी नगर के शुक्रवारी चौक पर श्री राम जन्मोत्सव के पावन अवसर में भव्य आयोजन की तैयारी पूर्ण हो चुकी है श्री राम जन्मोत्सव समिति एवं श्री बालरूप हनुमान मंदिर समिति के तत्वाधान में श्री राम मंदिर शुक्रवारी में राम दरबार का आयोजन कर भव्य महा आरती और भव्य शोभा यात्रा का आयोजन संपन्न होगा ।

श्रीराम जन्मोत्सव का आयोजन आज 2 अप्रैल से लेकर 5 अप्रैल तक प्रतिदिन 8:00 संगीत में सामूहिक महाआरती का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शिवानी ही नहीं आसपास के श्रद्धालु भाग ले सकते हैं महाआरती के पश्चात महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा ।
भव्य शोभायात्रा का आयोजन
श्री राम जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से श्री राम मंदिर शुक्रवारी में मनाया जाएगा। दिनांक 6 अप्रैल रविवार को प्रातः 11:00 बजे श्री राम जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा इसके बाद दोपहर 3:00 बजे से श्री राम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।
नगर वासियों और धर्म प्रेमी भक्तों से अपील है कि वह श्री राम जन्मोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करें ।।