पुलिस ने आभषूण व्यापारी के साथ हुई 24 लाख की लटू के आरोपी को 24 घंटे में पकड़ा

सिवनी

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के अंतर्गत कुरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आभूषण व्यापारी के साथ 24 लाख की लूट हुई प्रार्थी नारायण सोनी पिता गणेश सोनी उम्र 23 साल निवासी ग्राम खवासा थाना कुरई में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी ग्राम कुरई बाजार चौक में सौरभ ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है। दिनांक 30/03/2025 को जेवरातों से भरा बैग कंधे में टांग कर अपने घर खवासा के लिये रवाना हुआ था, शाम करीबन 07.00 बजे एक सफेद रंग की कार पीछे से आकर टक्कर मार दी और आगे जाकर खड़ी हो गई।

जिससे प्रार्थी का संतुलन बिगडने से मोटर साईकल सहित सडक पर गिर गया इसी दरम्यान एक मोटर सायकल पर सवार दो व्यक्ति आये और प्रार्थी के सोने चांदी के जेवरातों से भरा बैग छीनने लगे तो प्रार्थी ने जोर से अपने आभूषण रखे बैग को पकड लिया तभी उनमें से एक व्यक्ति ने प्रार्थी के कंधे पर एक डण्डा मारकर चोट पहुंचाकर प्रार्थी के हाथ से वह सोने चांदी से भरे बैग को छीन लिया। जिसकी पूरी कीमत 24 लाख रुपए बताई जा रही है ।

घटना की सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को दी गई अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल मशरूका बरामद करने हेतु पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री सुनील मेहता के मार्ग दर्शन पर पुलिस टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई जो तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस द्वारा अंधरगांव के संजीत सोनी उसके भाई संदीप सोनी से वैज्ञानिक तरीके एवं हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी संदीप सोनी एवं संजीत सोनी ने कबूल किये कि दिनांक 30/03/2025 को दोनो भाई ने अपने मामा विकास सोनी के साथ मिलकर सौरभज्वेलर्स वाले नारायण सोनी निवासी खवासा को लूटने की योजना बनाये थे कि प्रतिदिन की भांती नारायण सोनी अपनी दुकान बंद करके सोने चांदी के आभूषण बैग में रखकर अपने साथ मोटर सायकल से अपने घर ग्राम खवासा जायेगा तब रात में अंधेरे का फायदा उठाकर रास्ते में कार से टक्कर मारकर उसके पास का सोना चांदी लूट लिया इस पूरे मामले पर तीन आरोपी में से दो आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है एक आरोपी फरार जिसकी तलाश अभी जारी है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *