आदेश पत्र कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी, सिवनी (म.प्र.) द्वारा जारी किया गया है,
जिले के तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों की नवीन पदस्थापन
आदेश के तहत विभिन्न अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है, जिससे प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।

सिवनी जिले में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादले, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
सिवनी, 2 अप्रैल 2025 – जिला प्रशासन ने तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादलों का आदेश जारी किया है। यह प्रशासनिक फेरबदल कलेक्टर संस्कृति जैन द्वारा किया गया है, जिससे जिले में प्रशासनिक कार्यों की दक्षता बढ़ाई जा सके।
जारी आदेश के अनुसार, श्री राजेश कुमार वर्मा को तहसीलदार बरघाट से तहसीलदार लखनादौन बनाया गया है, वहीं श्री संतु बरसैयान को नायब तहसीलदार आनंदनगर से नायब तहसीलदार घूमा के रूप में पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार, श्री प्रशांत उइके को प्रभारी कलेक्टर से तहसीलदार घूमा बनाया गया है।
इसके अलावा, श्री दिव्यांशु परस्ते नायब तहसीलदार धूमा से नायब तहसीलदार बंडोल, श्री अरुण भृगुनाथ दुबे को नायब तहसीलदार केवलारी से नायब तहसीलदार घूमा, तथा श्री शशांक भार्गव को तहसीलदार कुरई से तहसीलदार सिवनी नगर के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
नए पदस्थ अधिकारियों को 6 अप्रैल तक कार्यभार संभालने के निर्देश
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी स्थानांतरित अधिकारी 6 अप्रैल 2025 तक अपने नवीन पदस्थापन स्थलों पर उपस्थित होकर कार्यभार ग्रहण करेंगे। साथ ही, 7 अप्रैल 2025 को सभी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
इस प्रशासनिक फेरबदल को जिले में प्रशासनिक सुधार और बेहतर कार्यप्रणाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।