फर्जीवाड़ा कर जमीन की रजिस्ट्री के मामले में प्रशासन नींद से जागा

सिवनी

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भूमाफियाओं द्वारा फर्जी पेपर बना कर जमीन बेचकर लाखो- करोड़ो रुपए कमाने का खेल खेला जा रहा है  भूमाफियाओं का राजस्व के कर्मचारियों के साथ सांठ गांठ कर यह खेल सालो से चल रहा है फर्जी पेपर तैयार करने में राजस्व के कर्मचारियों का पूरा सहयोग रहता है बिना सहयोग के जमीन के फर्जी पेपर तैयार नही हो सकते है।

सिवनी जिले के कुरई विकास खंड ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है। जंहा भूमाफिया द्वारा मृत व्यक्ति की जमीन को गलत तरीके से फर्जी कागज बनाकर अपने नाम करके बेचने का मामला सामने आया है। शिकायत होने के बाद प्रशासन कुंभकरणी  नींद से जागा है । मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने रजिस्ट्री को शून्य करने के लिए संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी किया है।

शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायत में कहा गया है कि गांव के ही कुछ लोगों ने फर्जीवाड़ा कर परिवारिक भूमि को अपने नाम करवाया और बाद में उसे अन्य व्यक्तियों को बेच दिया है। ओर लाखो रुपए फर्जी तरीके से कमा लिए।

कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, सिवनी के पत्र क्रमांक/1151/अ०कले0/2025 सिवनी दिनांक 17/02/2025 के अनुसार आवेदक अर्पित तिवारी द्वारा एक शिकायत पेश कर लेख किया है कि ग्राम सेवनकन्हापर रा०नि०मं० कुरई तहसील कुरई जिला सिवनी स्थित भूमि खसरानं0 66 रकबा 1.93 हे० भूमि मुन्नेलाल पिता कन्हैया के नाम पर भूमि स्वामी दर्ज थी। मुन्नेलाल की मृत्यु सन् 1987-88 में हुई थी। ग्राम के एक अन्यत व्यक्ति जिसके पिता का नाम मुन्नेलाल था जिसकी मृत्यु 4 जनवरी 2008 को ग्राम रमपुरी में हुई है उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा कर कूटरचित तरीके से फौती नामातंरण करवा लिया गया एवं उक्ते भूमि को विक्रय कर दिया गया। जिसमें सूरत पिता मुन्नेलाल पिता जगन ग्राम मुकद्दम, ग्राम कोटवार ग्राम पंचायत सरपंच, ग्राम सचिव, दलाल प्रहदाल डहरवाल, पटवारी अजय गजभिये, नायब तहसीलदार कुरई, के साथ खरीदारगण रीता पति आकाश खंडेलवाल, कोमल मालू का शामिल होने का लेख किया गया है।

फर्जी रजिस्ट्री के मामले में प्रशासन ने अब पेपर प्रकाशन करने का आदेश दे दिया है ताकि संबंधित व्यक्ति को न्यायालय में उपस्थित होने का अवसर दिया जा सके। अर्पित तिवारी को 27 मार्च 2025 को न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुरई के समक्ष अन्य दस्तावेज लेकर  उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन ने फर्जी रजिस्ट्री के मामले में स्थानीय अधिकारियों को भी अवगत कराया है और कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। मामले की पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *