पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन और जंगली सूअर का सफल रेस्क्यू, नौरादेही अभ्यारण्य में होगी बाघिन की रिहाई

सिवनी

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में एक अनोखी घटना सामने आई है यह घटना रिजर्व के कुरई वन परिक्षेत्र की है। यह घटना की शिकार करने के दौरान घाटी जहां एक भाग में शिकार के लिए जंगली सूअर का पीछा कर रही थी शिकार करने के दौरान बाघिन ओर जंगली सूअर दोनों ही कुएं में गिर गए ।

पेंच टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाले ग्राम हरदुआ गांव में बाघिन और जंगली सूअर के कुएं में गिरने की खबर से पेंच टाइगर रिजर्व सनसनी फैल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार की सुबह की बताई जा रही है जहां एक बाघिन शिकार के लिए जंगली सूअर का पीछा कर रही थी शिकार का पीछा करते समय जंगली सूअर और बाघिन दोनों भागते-भागते गांव के पास बने कुएं में गिर गए । जब किसान खेती बाड़ी कुएं के पास गया तो उसमें देख की कुएं में बाघिन और जंगली सुअर है इसकी जानकारी गांव वालों को दी। साथ ही किसान के द्वारा घटना की जानकारी वन विभाग को दी ।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। वन विभाग के द्वारा भीड़ को घटनास्थल से दूर किया गया जिसके लिए स्थानीय पुलिस की सहायता ली गई । इसके बाद पेंच टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। रेस्क्यू टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए पहले बाघिन को कुएं से सुरक्षित बाहर निकल गया उसके बाद जंगली सूअर को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सफल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद जंगली सूअर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया परंतु बाघिन जंगल में नहीं छोड़ा गया ।

पेट टाइगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि बाघिन की उम्र लगभग 2.5 वर्ष की है। बाघिन को मध्य प्रदेश के सागर जिले के नौरादेही अभ्यारण में छोड़ने के निर्देश दिए। बाघिन को सुरक्षित छोड़ने के लिए सभी तरह की आवश्यकता तैयारी की जा रही है जल्दी बाकी उनको नौरादेही अभ्यारण में छोड़ दिया जाएगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *