नए मॉडल रोड के लिए राजस्व दल द्वारा नापाई का पहला दिन

130 फिट चौड़ा होगा नया मॉडल रोड

सिवनी

शहर के विकास कार्यों को गति देते हुए सोमवार के दिन राजस्व विभाग का दल नए मॉडल रोड की नापाई करने के लिए मैदान में उतरा और पहले दिन की नापाई जोड़ापुल से शुरू होकर सांई मंदिर तक माप ली गई। इस माप में रोड की चौड़ाई 130 फीट बताई जा रही है । नए मॉडल रोड की निर्माण प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए आज भी नापाई का कार्य जारी रहेगा ।

ठेकेदार की मनमानी को रोकने के लिए नगर पालिका सिवनी ने अहम कदम उठाए थे इस कारण राजस्व विभाग ने नए सिरे से मॉडल रोड की जमीन को नापने का कार्य शुरू किया तब तक के लिए नए मॉडल रोड का कार्य रोक दिया गया है शहर में 130 फीट चौड़े नए मॉडल रोड का निर्माण किया जा रहा है जिसकी लागत 109 करोड रुपए बताई जा रही है।

शहर में बन रहे मॉडल रोड के निर्माण के लिए सबसे बड़ी चुनौती रहेगी पैसे वालों का अतिक्रमण। अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन किस तरह कार्य करेगा यह राजस्व विभाग के लिए एक चुनोती का विषय है।जिससे कि पैसों के नशे में धुत रसूकदारो एवं राजनैतिक पकड़ वालो के कई अवैध निर्माणों को हटाना आवश्यक होगा, जिससे प्रभावित लोगों और प्रशासन के बीच समन्वय  बनाना एक चुनौती पूर्ण कार्य होगा।

राजस्व दल के द्वारा बताया गया कि 109 करोड रुपए से बन रही नई मॉडल रोड को प्रभावित करने वाले सड़क के किनारे कई अस्थाई और स्थाई निर्माण की पहचान की जा रही है जिन्हें हटाने की प्रक्रिया नगरी प्रशासन को करना है। अब देखना यह होगा की नगरी प्रशासन इन अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण को कैसे और कब हटाएगा।

नगर की लाइफ लाइन कहलन वाले नए मॉडल रोड स्थानीय लोगों द्वारा सराहा जा रहा है सभी समस्या और बधाओ को दूर कर जल्द ही इस आधुनिक सड़क का निर्माण कर नगर को विकास की ओर मोड़ा जा सकता है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *