सभी क्षेत्रों मे कार्य करने वाली समाज की प्रतिभाओं किया सम्मान
सिवनी
सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय मुनमुन ने आदर्श विवाह समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन मे सहभागिता किया। आज छपारा नगर के गोल्डन टेम्पल बैनगंगा तट पर सर्ववर्गीय कलार समाज द्वारा आयोजित आदर्श विवाह समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन मे विधायक दिनेश राय मुनमुन ने मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, प्रदीप जायसवाल पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन, सुनील शिवहरे समाजसेवी के साथ अतिथि के रूप मे सहभागिता किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मे विधायक दिनेश राय मुनमुन एवं अतिथियों द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया गया। तदोपरांत समाज प्रतिनिधियों द्वारा साफा पहनाकर फूलमालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने सर्ववर्गीय कलार समाज छपारा के पदाधिकारियों को भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए समाज के विकास के लिए निरंतर किये जा रहे प्रयासों की सराहना किया। तथा सभी सदस्यों को एकजुट होकर समाज हित मे निरंतर कार्य करते हुए और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने की प्रेरणा दिया। इसके पश्चात विधायक दिनेश राय मुनमुन एवं अतिथियों के करकमलों से विभिन्न क्षेत्रों मे कार्य करने वाले समाज की प्रतिभाओं का स्मृति चिन्ह भेंटकर कल्चुरी गौरव सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।।