मंत्री दिलीप जायसवाल ग्राम कहानी में भी आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत
सिवनी
मध्य प्रदेश की कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल का सिवनी आगमन पर सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने अपने निज निवास पर आत्मीय स्वागत किया । सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने अपने परिजनों और मित्रों के साथ उनका तिलक, शाल, श्रीफल और पुष्पमालाओ के साथ सम्मान किया ।।
मंत्री दिलीप जायसवाल ने विधायक दिनेश राय मुनमुन की 105 वर्षीय दादी से भी भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इसके पश्चात मंत्री दिलीप जायसवाल शिवानी विधायक गणेश राय मुनमुन के साथ ग्राम कहानी पहुंचे जहां प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम के दौरान मंत्री जायसवाल और विधायक दिनेश राय मुनमुन का साफा पहनकर विशाल श्रीफल और पुष्प माला के साथ पारंपरिक स्वागत किया गया इस दौरान सामाजिक बांधों की उपस्थिति गरिमामयी रही ।।