नगर पालिका को मॉडल रोड की जांच जरूरी,
मॉडल रॉड का चौड़ीकरण
गुड्डा पटेल ठेकेदार की मनमर्जी पर लगे रोक
ज्यारत से कृषि अनुसंधान केंद्र तक मॉडल रोड की स्थिति बदहाल, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
सिवनी
नगर के ज्यारत नाका से कृषि अनुसंधान केंद्र तक निर्माणाधीन मॉडल रॉड की बारीकी से जांच होना चाहिए नगर पालिका एक्शन में दिख तो रही है अगर कार्रवाई करने में आगे नहीं आ रही है सभी जगह निर्माणधिन मॉडल रोड में पुराने डिवाइडर को अलग नहीं किया गया है और ना ही पुराने डामर रोड को निकाला गया है ठेकेदार के द्वारा करोड़ों रुपए बचा कर घटिया निर्माण कराया जा रहा है जिस पर नगर पालिका और एमपीआरडीसी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने प्रशासन से इस सड़क की जांच करने एवं आवश्यक सुधार करने के लिए मांग की है ।
डिवाइडर हटाने और नए निर्माण में गड़बड़ी की आशंका
मॉडल रोड पर पहले से मौजूद डिवाइडर को हटाकर नए डिवाइडर बनाए जाना चाहिए। लेकिन इसमें अनियमितताओं की आशंका जताई जा रही है। लोगों का कहना है कि बिना उचित प्लानिंग के मॉडल रोड के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जगह-जगह डिवाइडर खुले हैं जिससे एक्सीडेंट होने की संभावना ज्यादा बनी रहती है मॉडल रोड के नवीन निर्माण में एक नई मॉडल रोड का निर्माण होना चाहिए यदि इसी तरह ठेकेदार मार मर्जी करता रहा तो केवल धन की बर्बादी ही हो होगी भविष्य को देखते हुए मॉडल रोड को अति उत्तम क्वालिटी की और सब सुविधा युक्त होना चाहिए ठेकेदार के द्वारा सड़क की चौड़ाई को भी काम कर भ्रष्टाचार करने की कोशिश की जा रही है।
चौड़ीकरण की सख्त जरूरत
यह सड़क नगर के महत्वपूर्ण मार्गों में से एक है जिसे नगर की लाइफ लाइन भी कहा जा सकता है हर वर्ग का व्यक्ति इस रोड का उपयोग करता है जिस पर दिनभर भारी वाहन और आम जनता का आना-जाना लगा रहता है। वर्तमान में सड़क इतनी संकरी हो गई है कि ट्रैफिक जाम आम समस्या बन चुकी है। नागरिकों का कहना है कि यदि मॉडल रोड को चौड़ा नहीं किया गया, तो आने वाले समय में समस्या और गंभीर हो सकती है।
ठेकेदार की मनमर्जी पर लगे रोक
स्थानीय निवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि ठेकेदार मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं और गुणवत्ता विहीन मॉडल रोड बनाया जा रहा है ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता से समझौता कर रहा है स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि काम की पूरी जांच हो और ठेकेदार की मनमर्जी पर लगाम लगाई जाए।
प्रशासन कब देगा ध्यान?
नगरपालिका और संबंधित विभागों को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि सड़क को सही ढंग से चौड़ा किया जा सके और डिवाइडर का निर्माण पारदर्शी तरीके से हो। नागरिकों ने मांग की है कि इस कार्य की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।।