केवलारी वन परिक्षेत्र में अवैध सागौन कटाई का मामला गरमाया, जांच में जुटी उच्च स्तरीय टीम

सिवनी

जिले के केवलारी वन परिक्षेत्र में अवैध सागौन कटाई और तस्करी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस गंभीर मामले को लेकर लगातार शिकायतें की जा रही थीं, जिसके बाद भोपाल से विशेष जांच दल (उड़नदस्ता) मौके पर पहुंचा।

भोपाल से आई जांच टीम, स्थानीय अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

पीसीसीएफ (प्रधान मुख्य वन संरक्षक) सतर्कता एवं शिकायत, भोपाल के निर्देश पर भेजी गई जांच टीम ने केवलारी वन परिक्षेत्र का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान डीएफओ और स्थानीय वन अमला भी जांच में शामिल रहा। सूत्रों के मुताबिक, टीम ने मौके से कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं, जिससे मामले की गंभीरता और भी स्पष्ट हो गई है।

तीन वनरक्षक निलंबित, बड़े अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

प्रारंभिक जांच में लापरवाही और संलिप्तता के आरोप में तीन वनरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच अभी जारी है, सूत्रों का कहना है कि जल्द ही इसमें शामिल बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।

पत्रकारों की सक्रियता से खुला मामला

स्थानीय पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की लगातार सक्रियता के चलते यह मामला उजागर हुआ। पत्रकारों द्वारा बार-बार इस मुद्दे को उठाए जाने के कारण प्रशासन को कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा।

वन परिक्षेत्र में हड़कंप, वन विभाग के अमले में मचा तनाव

लगातार जांच दलों के आने से केवलारी वन परिक्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वन विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी सकते में हैं, क्योंकि उच्च स्तरीय कार्रवाई की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं।

सिवनी से मोहम्मद आदिल खान की विशेष रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *