मॉडल रोड पर सड़क निर्माण में अनियमितता, ठेकेदार की मनमानी से जनता परेशान
सिवनी। शहर में मॉडल रोड का निर्माण कार्य अनियमितताओं और ठेकेदार की मनमानी का शिकार हो रहा है। सिवनी, नगझर से खैरीटेक तक बन रही सड़क को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि निर्माण एजेंसी एमपीआरडीसी में कोई अनुभवी तकनीकी अधिकारी नहीं है।
गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल
हाल ही में ईश्वर नगर से जिला चिकित्सालय तक डामर की एक परत डालकर छोड़ दी गई, जिससे निर्माण अधूरा लग रहा है। वहीं, जिला कांग्रेस कार्यालय और शासकीय कार्यालयों के पास फुटपाथ के लिए पेवर ब्लॉक बिछाने की प्रक्रिया भी अव्यवस्थित रही। पहले फुटपाथ को खोदकर पेवर ब्लॉक और डस्ट डाली गई, फिर अचानक पेवर ब्लॉकों को हटा लिया गया, जिससे वहां दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।
सड़क की चौड़ाई में अनियमितता
छिंदवाड़ा नाके से नागपुर रोड तक नाली निर्माण में भी लापरवाही देखी जा रही है। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, सड़क की चौड़ाई 17 मीटर होनी चाहिए, लेकिन कुछ स्थानों पर नालियां 9 से 12 मीटर की दूरी में बनाई जा रही हैं, जिससे सड़क की चौड़ाई कम हो जाएगी। भविष्य में अगर सड़क चौड़ी करनी पड़ी, तो बीच सड़क में बनी इन नालियों को भरना पड़ेगा, जिससे फिर से सरकारी धन बर्बाद होगा।
जनप्रतिनिधियों से उम्मीद, लेकिन समाधान नहीं
सिवनी की जनता हवाई अड्डा, बुलेट ट्रेन या मेट्रो की मांग नहीं कर रही, बल्कि केवल इतना चाहती है कि मॉडल रोड, नाली, पुलिया और फुटपाथ सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार सही नाप-जोख और गुणवत्ता के साथ बने। लेकिन अगर जनप्रतिनिधि इतना भी सुनिश्चित नहीं कर सकते, तो जनता को विकास कार्यों की उम्मीद कैसे हो?
जनप्रतिनिधियों ने उठाई आपत्ति
तिलक वार्ड के पार्षद राहुल बघेल और रानी दुर्गावती वार्ड की पार्षद गोविंदी रवि सैयाम ने भी सर्पाकार नालियों के निर्माण पर आपत्ति दर्ज कराई है। इनका कहना है कि एमपीआरडीसी और ठेकेदार को नगरपालिका, राजस्व और नजूल विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर निर्माण कार्य करना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है, जिससे लापरवाही बढ़ रही है।
क्या होगी प्रशासन की कार्रवाई
सिवनी की जनता प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से उम्मीद कर रही है कि इस मनमाने निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाए और सड़क, नाली और पुलियों का निर्माण सही तकनीकी मानकों के अनुसार हो। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है, या फिर जनता को भविष्य में भी इसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।।