उत्तराखंड में सिल्वर मेडल फॉर बेस्ट परफॉर्मेंस इन वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट मॉड्यूल से रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर राहुल उपाध्याय हुए सम्मानित
सिवनी
उत्तराखंड राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ने भारतीय वन्य जीव संस्थान द्वारा आयोजित 39वें वन्यजीव प्रबंधन प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। यह पाठ्यक्रम भारत के विभिन्न राज्यों के रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर, डिप्टी रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर और समकक्ष अधिकारियों के लिए तीन महीने का प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जो भारतीय वन्यजीव संस्थान में आयोजित किया जाता है।
इस अवसर पर राज्यपाल ने अधिकारी प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र और पदक प्रदान किए। राज्यपाल ने सिल्वर मेडल फॉर बेस्ट परफॉर्मेंस इन वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट मॉड्यूल राहुल उपाध्याय (रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर) पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी को सम्मानित कर बधाई दी। वही राज्यपाल ने इस प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं और विशेष रूप से पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षुओ और विशेष रूप से पुरुस्कार विजेताओं को प्राप्त ज्ञान देशभर में वन्यजीव प्रबंधन में बेहतर योगदान देगा।
कार्यक्रम के दौरान, राज्यपाल ने संस्थान की दो पुस्तकों , ब्रेन जिम एक्टिविटी – नदी पर निर्भर जानवर और और गंगा और इसकी सहायक नदियों का उत्सव का विमोचन भी किया। गौरतलब है,कि इस प्रशिक्षण में 7 राज्यों (मिजोरम, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक ) के कुल 22 अधिकारियो ने भाग लिया था। वही श्री उपाध्याय को सम्मानित होने पर विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों सहित कर्मचारियों एवं इष्ट मित्रो ने उन्हें बधाई दी।