जिला मुख्यालय से लगभग 150 किलोमीटर दूर झिंझरई खरीदी केंद्र प्रभारी शुभम तिवारी ने विषम परिस्थितियों पर खरीदी शत प्रतिशत पूरी किया

उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी ने किया सम्मानित

25 हजार क्विंटल की खरीदी पूरी करने पर प्रभारी शुभम तिवारी सम्मानित

सिवनी

जिले के आदिवासी विकासखंड में सबसे दूरस्थ और सीमावर्ती क्षेत्र झिंझरई में खरीदी केंद्र प्रभारी ने शत-प्रतिशत 25000  क्विंटल अनाज की सफल खरीदी पूरी कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है आपको बता दे यह क्षेत्र सिवनी मुख्यालय से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां अन्य खरीदी केंद्रों की अपेक्षा सुविधा कम और विषम परिस्थितियों होती है विषम परिस्थितियों के होते हुए भी शुभम तिवारी ने अपने लक्ष्य को पूरा किया ।

जिले की अंतिम सीमा पर स्थित इस खरीदी केंद्र ने परिवहन और अन्य सुविधाओं की सीमित उपलब्धता के बावजूद शत प्रतिशत खरीदी सुनिश्चित की । उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए खरीदी प्रभारी शुभम तिवारी को जिला आपूर्ति अधिकारी रीता मर्सकोले के द्वारा सम्मानित किया गया है ।

आपको बता दे कि झिंझरई जैसे दुर्गम क्षेत्र में खरीदी कार्य को संचालित करना हमेशा एक चुनौती रहा है यहां तक की सड़क मार्ग में भी कठिनाइयों और मौसम अनिश्चितताओं के कारण किसानों की फसल को सही समय पर खरीदा जाना बहुत ही मुश्किल होता है। खरीदी प्रभारी शुभम तिवारी ने सभी परिस्थितियों को समझ कर समर्पण और मेहनत से अपने कार्य को पूरा किया और किसानों को उनकी फसल का समय पर मूल्य भी दिलवाया ।

जिला आपूर्ति अधिकारी रीता मर्सकोले ने बताया कि झिंझरई जैसे दूरस्थ क्षेत्र में सफल खरीदी एक बड़ी उपलब्धि है उन्होंने खरीदी केंद्र प्रभारी शुभम तिवारी और उनकी टीम की किसानों के हित में बेहतरीन कार्य करने और किसानों को समय पर फसल का भुगतान करने पर सराहना की और अन्य खरीदी केंद्रों के लिए प्रेरणादायक बताया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *