आबकारी विभाग ने किया 46 लीटर अवैध शराब एवं 3800 किलो महुआ लाहन जप्त
सिवनी
कलेक्टर सिवनी सुश्री संस्कृति जैन के नेतृत्व एवं जिला आबकारी अधिकारी विनोद खत्री के निर्देशन में आबकारी विभाग सिवनी द्वारा मंगलवार 28 जनवरी 2025 को आबकारी उत्तर वृत्त सिवनी के अंतर्गत कन्हीवाड़ा क्षेत्र के अलीनगर के जंगल में नदी एवं नाले के किनारे अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाने के अड्डों को नष्ट किया गया है।

कार्यवाही में भारी मात्रा में सड़ा हुआ महुआ लाहन बरामद कर नष्ट किया गया है जिससे अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाई जाती है। कार्यवाही में लगभग 46 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब एवं प्लास्टिक की पन्नियों एवं ड्रमों में लगभग 3800 किलोग्राम सड़ा हुआ महुआ लाहन बरामद किया गया है। मौके पर कोई आरोपी उपस्थित न मिलने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम,1915 की धारा 34(1) के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है। कार्यवाही में जप्त सामग्रियों की अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 92 हजार रुपए है। आज की कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव, आबकारी उप निरीक्षक राजेश सिंघल एवं खुशबू प्रिया मरावी, आरक्षक लेखसिँह, संतराम , सेवकराम, मुकेश एवं अर्चना शामिल रहे हैं ।।