नगझर से खैरी टेक मॉडल रोड की निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल, ठेकेदार की कार्य प्रणाली से स्थानीय जनता नाराज

सिवनी

सिवनी शहर की महत्वपूर्ण नई मॉडल रोड का निर्माण कार्य पहले दिन से ही विवादों में है नगर के अंदर ज्यारत नाका से लेकर कृषि अनुसंधान केंद्र तक पुरानी मॉडल रोड के ऊपर डामरीकरण किया जा रहा है इसमें सड़क निर्माण में गुणवत्ता का अभाव साफ नजर आ रहा है पुराने डामर और डिवाइडरो को हटाए बिना ही नई मॉडल रोड का निर्माण किया जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी साफ तौर पर देखी जा रही है। हर तरफ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर नगर वासी सवाल उठाते नजर आ रहे है ।

नगर वासियों ने नई मॉडल रोड जिसमें रोशनी के नए अच्छे उपकरण, छोटे व सुंदर डिवाइडर, सड़क का चौड़ीकारण ओर सड़क का सौंदर्य करण का सपना था परंतु बन रही नई मॉडल रोड को देखकर और उसमें उपयोग की जा रही सामग्री को देखकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है ।

कुछ स्थानीय लोगों ने नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों पर भी सवाल उठा दिए हैं निर्माण कार्य में उपयोग किए जाने वाला डामर की गुणवत्ता बेहद ही खराब है जो बन रही नई मॉडल रोड को जल्द ही क्षतिग्रस्त कर सकता है इस घटिया रोड निर्माण पर अधिकारियों और प्रतिनिधियों का मौन रहना है ठेकेदार को समर्थन देना बताया है ठेकेदार कुछ भी कर ले उसको “हम ना रोकेंगे ना टोकेंगे” स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा मानको का भी पालन नहीं किया जा रहा है।

जनप्रतिनिधियों और समाज सेवकों की चुप्पी आश्चर्यजनक रूप से  हुए हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार को खुली छूट दे दी गई है जिससे निर्माण कार्य में लापरवाही के साथ-साथ घटिया सामग्री का खुलेआम उपयोग कर रहा है।

आक्रोश

स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार और संबंधित विभाग को इस मामले को बहुत ही गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि यह रोड शहर की लाइफ लाइन कहलाती है पुरानी रोड की तरह ही दिखने वाली है यह मॉडल रोड ज्यादा दिन नहीं चलने वाली इसकी जांच करके जिम्मेदार ठेकेदार के ऊपर कारवाई होनी चाहिए।

नई बन रही मॉडल रोड के मामले में जल्द ही ठोस कदम उठाने होंगे नहीं तो जनता को एक घटिया मॉडल रोड मिलेगी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *