किसान का हाईवोल्टेज ड्रामा का वीडियो आया सामने..
सिवनी
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के कुरई ब्लाक के बहेदाबाद गांव में बिजली चोरी की शिकायत पर बिजली विभाग की विजिलेंस की टीम के आदिवासी किसान के खेत पर छापा मारने की कार्रवाई के दौरान ऐसा घटना क्रम सामने आया जिसने विजिलेंस टीम के होश उड़ा दिए। बताया जा रहा है विजिलेंस टीम ने चोरी पकड़ने के बाद किसान टेकचंद मर्सकोले को चोरी का प्रकरण कायम कर उसकी मोटर जब्त करने की जैसी ही बात कही।
किसान ने आत्महत्या करने की धमकी देते हुए टीम के सामने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। और हंगामा करते हुए किसान ने कुएं में छलांग लगा दी। जब टीम ने कार्रवाई न करने का आश्वासन दिया। तब किसान कुएं से बाहर आया। टीम ने किसान से बकाया बिल पटाने को कहा और बिना कार्रवाई किए बिना टीम मौक़े से वापिस लौट आई। यह पूरा घटना क्रम 17 जनवरी का बताया जा रहा है। फिलहाल इस घटना क्रम का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। और वीडियो सामने आने पर यह पूरा मामला उजागर हुआ है। वही बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस प्रकरण को लेकर चुप्पी साध रखी है।।