पेंच नेशनल पार्क के इको-सेंसिटिव ज़ोन को संरक्षित रखने के लिए उठाया गया कदम

सिवनी

पेंच नेशनल पार्क में इको सेंसेटिव जोन में नए वर्ष को लेकर होने वाली गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।

आईटीवी मीडिया को सिवनी

अपर कलेक्टर पीएल चनाप ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 1 जनवरी 2025 को कूदाई ग्राम में पारंपरिक उत्सव मनाया जाएगा पर इस दौरान पेंच नेशनल पार्क के आसपास स्थित इको सेंसेटिव जोन में किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों जैसे की ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग खेलकूद प्रतियोगिताएं धरना प्रदर्शन रैली जुलूस जनसभाएं पर रोक लगा दी गई है

पेंच नेशनल पार्क के इको सेंसेटिव जोन को संरक्षित व सुरक्षित रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। पेंच नेशनल पार्क में रहने वाले वन्यजीवों की सुरक्षा संवेदनशीलता और पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण कदम । आदेश के अनुसार इको सेंसेटिव जोन में टीवी,एलसीडी, चलित वहान और तेज ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग पर पूरी तरह से रोक रहेगी ।

पेंच नेशनल पार्क में यह प्रतिबंध 29 दिसंबर 2024 दोपहर 12:00 से लेकर 5 जनवरी 2025 की शाम 5:00 बजे तक रहेगा इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इन नियमों का पालन करें और पेंच नेशनल पार्क के प्राकृतिक संरचना और वन्यजीवों की सुरक्षा में सहयोग प्रदान करें ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *